जयराम ने दी थी सलाह,अभी ना आएं- ट्रोल होने के बाद कंगना के बोल – प्रशासन की मंजूरी का इंतजार

हिमाचल के मंडी जिला को बारिश ने गहरे जख्म दिए हैं। यहां पर जान माल सब कुछ बाढ़ में सैलाब में बह गया। ऐसे में मंडी की सांसद होने के नाते कंगना रणौत ना तो लोगों की हाल जानने पहुंची और ना ही उनकी ओर से कोई संदेश आया। जब गत दिवस कंगना की गैर मौजूदगी को लेकर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के सामने सवाल उठे तो कंगना ने आज सोशल मीडिया पर एक बयान जारी कर दिया। कंगना ने लिखा- हिमाचल में लगभग हर साल बाढ़ से होने वाली तबाही को देखना दिल दहला देने वाला है, मैंने सिराज और मंडी के अन्य इलाकों में बाढ़ प्रभावित इलाकों में पहुँचने की कोशिश की, लेकिन विपक्ष के सम्मानित नेता @jairamthakurbjp जी ने सलाह दी कि जब तक कनेक्टिविटी और प्रभावित इलाकों तक पहुंच बहाल नहीं हो जाती, तब तक इंतज़ार करें।आज मंडी डीसी ने भी रेड अलर्ट जारी किया है।अधिकारियों की मंजूरी का इंतज़ार है, जल्द से जल्द वहां पहुंच जाउंगी…
उन लोगों के साथ जीने मरने के लिए हम लोग हैं
जाहिर है गत दिवस मंडी में मीडिया से बातचीत के दौरान नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कंगना को लेकर पूछे सवाल का जवाब देने से पल्ला झाड़ दिया था। जयराम ठाकुर ने कहा, मुझे मालूम नहीं है, इस बारे में मैं टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं। हम लोग हैं, हम लोग उन लोगों के साथ जीने मरने के लिए हैं, जिनका कन्सर्न है, जिनका नहीं है, उनके बारे में मैं टिप्पणी नहीं करना चाहता। इस बात के अलग- अलग मायने निकाले जा रहे थे।
लोगों ने कंगना को किया जमकर ट्रोल
कंगना ने इससे पहले 2 जुलाई को बादल फटने के बाद मंडी में आई आपदा पर संवेदना व्यक्त करने को एक पोस्ट किया था जिस पर वह काफी ट्रोल हुई थी। सोशल मीडिया यूजर ने कंगना से नाराजगी जताते हुए उन्हें आपदा प्रभावितों से मिलने, उनका हाल जानने और जनता के बीच रहने की सलाह दी है।
15 जगह बादल फटने से भारी नुकसान
बता दें कि, बीती 30 जून की रात और 1 जुलाई की सुबह मंडी जिला में 15 जगह बादल फटने से भारी नुकसान हुआ। यहां से कंगना सांसद है। अब तक कंगना रनोट आपदा प्रभावितों से मिलने भी नहीं पहुंची, जबकि उनके चुनाव क्षेत्र में भारी नुकसान हुआ है।सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर समेत दूसरे नेता आपदा का जायजा ले चुके हैं।