कटरा जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस खाई में गिरी, ड्राइवर की मौत; 17 लोग घायल

जम्मू-कश्मीर में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। जम्मू से कटारा जा रही तीर्थयात्रियों की बस मांडा इलाके के पास खाई में गिर गई। बस के अंदर 18 लोग बैठे थे, जिसमें से 17 लोगों को सही सलामत निकाल के इलाज के लिए जीएमसी में भेज दिया गया है। वहीं ड्राइवर का शव रेस्क्यू टीम को मिला है। शव को एम्बुलेंस से जीएमसी रवाना कर दिया गया।
पुलिस ने बताया कि बस उत्तराखंड की है। अभी तक की जानकारी के हिसाब से ड्राइवर का नाम राकेश है, जो हिमाचल कांगड़ा का रहने वाला है और 22 साल से बस चल रहा है।
इससे पहले सांबा जिले के राजपुरा तहसील के अंतर्गत आते गांव चक दुल्मा में शुक्रवार सुबह स्कूल की बस पलट गई थी। हादसे के समय बस में छह छात्र सवार थे। गनीमत रही कि बस धीमी थी, जिससे नुकसान होने से बचाव हो गया। बस के सहचालक ने बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया। दो छात्रों को मामूली चोटें आई थीं।
बारिश की वजह से फिसली बस
शुक्रवार सुबह निजी स्कूल की बस चक दुल्मा से राजपुरा की ओर आ रही थी। बारिश कारण मार्ग पर फिसलन थी। बस चालक ने एक वाहन को साइड देने की कोशिश की तो पलट गई। बताया गया कि बस में दूसरी व तीसरी कक्षा के बच्चे ही सवार थे। जैसे ही बस पलटने की सूचना अभिभावकों को मिली तो अफरा-तफरी मच गई। वह घटना स्थल पर पहुंचे व छात्रों को जांच के लिए घगवाल के ट्रामा अस्पताल ले जाया गया। वहां गहन जांच के बाद डॉक्टरों ने छात्रों को घर भेज दिया। दो छात्रों को मामूली चोटें पहुंची थीं। बाद में नायब तहसीलदार ने घटनास्थल पर पहुंच कर जायजा लिया।