इस्तीफे के बाद सुकून की जिंदगी: योग और टेबल टेनिस में वक्त बिता रहे पूर्व उपराष्ट्रपति धनखड़

नई दिल्ली पिछले महीने उपराष्ट्रपति के पद से इस्तीफा देकर जगदीप धखनड़ अब परिवार के साथ अपना समय बिता रहे हैं। इसके अलावा, वह टेबल टेनिस खेल रहे हैं और योग भी कर रहे हैं। धनखड़ ने 21 जुलाई को स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए उपराष्ट्रपति से इस्तीफा दिया था। उनके इस फैसले ने सभी को आश्चर्यचकित कर दिया था। अब उनके उत्तराधिकारी के चुनाव के लिए नौ सितंबर को मतदान होना है।
धनखड़ ने टेबल टेनिस को शौक के रूप में तब अपनाया था, जब वह पश्चिम बंगाल के राज्यपाल थे। अगस्त 2022 में उपराष्ट्रपति बनने के बाद भी वह इसे जारी रखे हुए थे। उनकी दिनचर्या से परिचित लोगों ने बताया कि वह उपराष्ट्रपति निवास में नियमित रूप से योग करते हैं और शुभचिंतकाओं व कर्मचारियों के साथ टेबल टेनिस खेलते हैं। एक व्यक्ति ने बताया, किसी भी दौरे से लौटने के बाद भी वह अपने स्टाफ के साथ टेबल टेनिस खेला करते थे।
धनखड़ का इस्तीफा संसद के मानसून सत्र के पहले दिन आया था, जो अब समाप्त हो चुका है। इस बार के उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए की ओर से महाराष्ट्र के राज्यपाल सी. पी. राधाकृष्णन को उम्मीदवार बनाया गया है, जबकि विपक्ष की तरफ से सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज बी. सुदर्शन रेड्डी मैदान में हैं। धनखड़ का कार्यकाल 10 अगस्त 2027 तक चलने वाला था।
