मोबाइल पर गिरी बिजली...धमाके में युवक की मौत

X
रायपुर . छत पर गेम खेलते वक्त आकाशीय बिजली गिरी, जिससे मोबाइल ब्लास्ट हो गया। धमाके में UP के एक युवक ने दम तोड़ दिया, जबकि 2 लोग झुलस गए।
छत्तीसगढ़ के रायपुर के खम्हारडीह थाना क्षेत्र के भावना नगर में 3 युवक घर की छत पर मोबाइल पर गेम खेल रहे थे। शनिवार दोपहर करीब 1 बजे बिजली हाथ में रखे मोबाइल पर गिर गई, जिससे मोबाइल जोरदार धमाके के साथ फट गया। ब्लास्ट में सन्नी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप से झुलस गए।
घायल युवकों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि मृत युवक सन्नी UP के गोरखपुर जिले के हेमधापुर गांव का रहने वाला था। वह मजदूरी करने छत्तीसगढ़ आया था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
Next Story