हाईवे बना श्मशान!: मौत बनकर आई लोडिंग गाड़ी, 4 की दर्दनाक मौत

मौत बनकर आई लोडिंग गाड़ी, 4 की दर्दनाक मौत
X

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में ट्रांस यमुना के झरना नाला क्षेत्र में बुधवार तड़के (18 जून) एक भयानक सड़क हादसे में 4 लोगों की जान चली गई। हादसा उस वक्त हुआ जब एक आम से भरी तेज रफ्तार लोडिंग गाड़ी अनियंत्रित होकर सर्विस रोड पर चल रहे लोगों को कुचलते हुए पलट गई।

मिली जानकारी के मुताबिक, सुबह करीब 5 बजे कई लोग रोज की तरह वॉक कर रहे थे। तभी फिरोजाबाद की ओर से आम लेकर आ रही एक लोडिंग गाड़ी चालक को झपकी आने की वजह से नियंत्रण खो बैठी और सीधे सर्विस रोड की ओर मुड़ गई। गाड़ी ने पहले सड़क किनारे डिवाइडर पर बैठे 3 लोगों को टक्कर मार दी, फिर पलट गई। इन तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान राजेश (55), हरीबाबू (65) और रामेश्वर के रूप में हुई है।

हादसे में लोडिंग गाड़ी का चालक गाड़ी के अंदर बुरी तरह फंस गया था। पुलिस और स्थानीय लोगों ने मिलकर उसे निकालने की बहुत कोशिश की, लेकिन वह गंभीर रूप से घायल हो चुका था। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद, गाड़ी को काटकर चालक को बाहर निकाला गया। तब तक चालक की भी मौत हो चुकी थी।

Next Story