माँ के बेहतर स्वास्थ्य के लिए पुरुषों और बच्चों को जागरूक करना आवश्यक

माँ के बेहतर स्वास्थ्य के लिए पुरुषों और बच्चों को जागरूक करना आवश्यक

पिपलिया स्टेशन। यदि मां मानसिक रूप से स्ट्रेस में है तो रसोई में जलने की दुर्घटनाओं की संभावना बहुत अधिक बढ़ जाती है, इसलिए उनका मानसिक स्वास्थ्य को लेकर जागरूक होना बहुत जरूरी है। यह बात पिपलिया होल्कर स्लेट पेन संस्थापक लाला काशीराम गुप्ता की पुत्री डॉ मालती गुप्ता, (वरिष्ठ प्लास्टिक सर्जन, पूर्व विभागाध्यक्ष, प्लास्टिक सर्जरी विभाग, सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज एवं चिकित्सालय जयपुर) ने कही। स्वयंसिद्धा और रुवा मेडिकल एंड हेल्थ सेल के सानिध्य में लिनेस क्लब जयपुर एंजेल की तरफ से मेंटल हेल्थ अवेयरनेस के लिए एक ऑनलाइन सेमिनार के आयोजन में उन्होंने यह बात कही। सेमिनार की प्रारंभ में लिनेस डिस्ट्रिक्ट की वाइस प्रेसिडेंट और लिनेस एंजेल क्लब की मेंटर स्वग्रही माओ ने सभी का स्वागत किया। लिनेस डिस्ट्रिक्ट अध्यक्ष अनुभा जैन ने लिनेस डिस्ट्रिक्ट के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

Next Story