सागर में बेकाबू कार ने दो बाइक सवारों को रौंदा चार लोगों की मौत

सागर में बेकाबू कार ने दो बाइक सवारों को रौंदा चार लोगों की मौत
X

सागर में दर्दनाक हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। तेज रफ्तार कार ने दो बाइक सवारों को रौंद दिया। कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो मरने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है।

जानकारी के अनुसार हादसा सागर जिले में बीना-सागर सड़क मार्ग पर जरुआखेड़ा पुलिस चौकी अंतर्गत बीस मील तिराहे के पास हुआ है। बताया जा रहा है कि एसयूवी MP15CC2278 सागर की तरफ से तेज रफ्तार में आ रही थी। जिसने खुरई तरफ से आ रही दो मोटरसाइकिल पर सवार लोगों को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि रामनरेश ठाकुर और उनकी माता सीतारानी, बेटी महिमा की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरी मोटरसाइकिल पर सवार दो लोग गंभीर घायल हो गए। इनमें झूलन विश्वकर्मा नामक शख्स की इलाज के लिए ले जाते समय मौत हो गई। ओमप्रकाश पाल नामक व्यक्ति अस्पताल मैं जिंदगी ओर मौत के बीच झूल रहा है। दुर्घटना की सूचना मिलने पर नरयावली और जरूआखेड़ा पुलिस ने पहुंचकर घायलों को अस्पताल और शवों को पोस्टमार्टम हेतु भेजा है।


प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो कार की रफ्तार बहुत तेज थी। बाइक सवार कार की टक्कर से फिंका गए और तीन की मौके पर ही मौत हो गई। एक की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई है। हम लोगों ने पुलिस को और 108 एंबुलेंस को सूचना दी। पुलिस ने घायलों को तत्काल अस्पताल भिजवाया, तो मृतकों को पीएम के लिए भेजा गया है। थोड़ी देर के लिए ट्रैफिक भी जाम रहा, पर पुलिस ने रास्ता खुल गया था। पुलिस ने कार जब्त कर ली है।

Next Story