नकली बंदूक की नोक पर लूट-ज्वेलरी शॉप से सोना, चांदी समे कैश लेकर बदमाश फरार

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में चोर-उचक्कों और लुटेरे-बदमाशों का खोफ लगातार बढ़ता जा रहा है। कानून व्यवस्था को ठेंगा दिखाते हुए ये बदमाश लगातार शहर में वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। भोपाल के रचना टॉवर में हुई 15 लाख की लूट के मामले में पुलिस अभी सभी आरोपियों को दबोच भी नहीं पाई है कि अब शहर में बंदूक की नोक पर एक बार फिर बड़ी लूट की वारदात हो गई है। इस बार लुटेरों ने शहर की एक ज्वेलरी शॉप को निशाना बनाया है। हेलमेट पहनकर ज्वेलरी शॉप में घुसे बदमाशों ने यहां बंदूक की नोक पर वारदात को अंजाम दिया है।

ये सनसनीखेज मामला शहर के बागसेवनिया थाना इलाके की कृष्ण आर्केड कॉलोनी में स्थित एसएस ज्वेलर्स शॉप का है। जहां मंगलवार रात को बंदूक की नोक पर लुटेरे कैश, सोना, चांदी के आभूषण लूटकर मौके से फरार हो गए। इस लूट की शातिराना बात ये रही कि, वारदात को अंजाम देने के लिए बदमाश हेलमेट पहनकर अंदर आए थे।वहीं इधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस कमिश्नर समेत सभी आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। साथ ही आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है। वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। इधर ज्वेलरी शॉप में हुई लूट की घटना से सराफा व्यापारी दहशत में है।

Next Story