मंदसौर एसपी ने राजस्थान के एएसआई व तीन आरक्षकों को दिया पुरस्कार

X
By - भारत हलचल |24 Aug 2024 8:05 PM IST
पिपलिया स्टेशन। एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/15 में 3 मई 20174 से फरार आरोपी आरडी (नाहरगढ़) निवासी विनोदसिंद पिता बालूसिंह सौंधियाा को गिरफ्तार करने पर मंदसौर पुलिस अधीक्षक ने 2000 हजार रुपए ईमान की उद्घोषणा की थी। इसके बाद निम्बाहेड़ा कोतवाली थाने के एएसआई सूरजकुमार, कानि देवेन्द्र, वीरेन्द्र, राकेश को यह पुरस्कार मंदसौर पुलिस अधीक्षक ने दिया।
Next Story
