पेट मे रह गई केची, डॉ बोले - मैंने नहीं किया नसबंदी आपरेशन...!

मन्दसौर। नसबंदी क़े दौरान महिला क़े पेट मे केची रह गई थी यह मप्र क़े मन्दसौर जिले क़े शामगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का 2014 का मामला आज सुर्खियों मे आने क़े बाद सिविल हॉस्पिटल शामगढ़ BMO ने अपना स्पष्टीकरण देते हुए जानकारी दी है की मेरे द्वारा आपरेशन किया ही नहीं है। उक्त महिला का नसबंदी ऑपरेशन दिसंबर 2014 में सिविल हॉस्पिटल शामगढ़ में हुआ था। उस समय में ओपीडी देखता था तथा नसबंदी के लिए आने वाली महिलाओं को भर्ती करता था एवं उनका नसबंदी का प्रमाण पत्र बनाता था मेरी नसबंदी की ट्रेनिंग नवंबर 2015 में हुई है तथा मैं सितंबर 2016 के बाद से नसबंदी ऑपरेशन करना शुरू कीए है। उक्त नसबंदी ऑपरेशन मेरे द्वारा नहीं किया गया क्योंकि सर्जन बाहर से आते थे। कैंप क़े दौरान जिम्मेदार अधिकारी होने क़े चलते मै केवल महिलाओं को भर्ती करता था एवं उनका सर्टिफिकेट बनाता था इसलिए मेरा नाम इसमें आ रहा है। उक्त महिला के साथ जो भी घटना हुई उसके बारे में मुझे कोई भी जानकारी नहीं है।

बता दे की सीतामऊ की पीड़ित महिला को अधिक पेट दर्द हुआ तो इलाज क़े दौरान एक्सरे मे जुलाई 2024 मे पता चल पाया, सीमा पति नीलेश गोढ ने कलेक्टर को की गई शिकायत मे डॉ राकेश पाटीदार व डा संजय शर्मा क़े खिलाफ कार्यवाही की मांग उठाई है।

Next Story