गुंडों ने मचाया उत्पात, गाड़ियों में तोड़फोड़ : सीसीटीवी फुटेज के जरिए पता लगा रही पुलिस

By - मदन लाल वैष्णव |9 Oct 2024 1:53 PM IST
इंदौर (कैलाश सिंह) एमआईजी इलाके में मंगलवार दोपहर गुंडों ने रोड पर खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ की। इसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी। एमआईजी पुलिस के मुताबिक, सोमनाथ की जूनी चाल में कुछ असामाजिक तत्वों ने डंडे, सरिए, बेसबॉल, बैट से तोड़फोड़ की है। आरोपियों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।
50 मीटर दूर पूर्व डीआईजी का घर
आरोपियों ने जहां वारदात को अंजाम दिया, उससे 50 मीटर की दूरी पर पूर्व डीआईजी ( ग्रामीण) धर्मेंद्र चौधरी का घर है। बदमाश नशे के आदी बताए जा रहे हैं।
Next Story
