बच्ची को बचाने नदी में कूदे तीन डॉक्टर, एक की दर्दनाक मौत

By - bhilwara halchal |25 Nov 2024 1:23 PM IST
सिंगरौली MPछुट्टी मनाने गोपद नदी के देउरदह घाट पर गए नेहरू अस्पताल के डॉक्टरों में एक की डूबने से मौत हो गई। हादसा बच्ची को बचाते समय हुआ। पुलिस के अनुसार डॉ. प्रवीण मुंडा, डॉ. हरीश सिंह और डॉ. डीजे बोरा अपने परिवार को लेकर पिकनिक मनाने गए थे।
इस बीच डॉ. मुंडा की बेटी प्रेरणा मुंडा (13) ट्यूब के सहारे नहाते वत गहरे पानी में चली गई। वहां डूबती बच्ची को बचाने के लिए तीनों डॉक्टरों ने नदी में छलांग लगा दी। वे बच्ची को बचाने की जगह खुद डूबने लगे। आसपास मौजूद ग्रामीणों ने दो डॉक्टरों को बचाया, जबकि दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. हरीश सिंह की डूबने से मौत हो गई। ग्रामीणों ने बच्ची की भी पानी में तलाश की लेकिन उसकी खोज- खबर नहीं मिली। परिजनों की सूचना पर एसडीआरएफ की टीम स्थल पर पहुंची।
Next Story
