बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेने रविवार को उज्जैन आएंगे जेपी नड्डा, मंदिर में करेंगे विशेष पूजा अर्चना

बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेने रविवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा उज्जैन आएंगे। महाकाल मंदिर में विशेष पूजा अर्चना करेंगे।कालों के काल बाबा महाकाल के दरबार में रविवार को केंद्रीय मंत्री व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रसाद नड्डा बाबा महाकाल के दर्शन व उनका विशेष पूजन करने के लिए आएंगे। उनके उज्जैन दौरे को लेकर तैयारी शुरू हो चुकी हैं। वे रविवार दोपहर को बाबा महाकाल के दर्शन करेंगे।

जानकारी के अनुसार, केंद्रीय मंत्री भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा रविवार दोपहर 1:45 पर उज्जैन आएंगे। जहां पर सबसे पहले सर्किट हाउस पहुंचेंगे और उसके बाद महाकाल मंदिर के लिए रवाना होंगे। महाकाल मंदिर में बाबा महाकाल का विशेष पूजा दर्शन अभिषेक करेंगे और उसके बाद नंदी हॉल में बाबा महाकाल का ध्यान लगाने के बाद यहां से रवाना होंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष के उज्जैन आगमन पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के भी उज्जैन आने की संभावना है।



अप्रैल में परिवार सहित बाबा महाकाल के दर्शन करने आए थे नड्डा

पता जाता है कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बाबा महाकाल के अनन्य भक्त हैं, जो की तीन अप्रैल 2024 को पत्नी मल्लिका और बेटे के साथ बाबा महाकाल के दर्शन करने आए थे। तब उन्होंने गर्भग्रह में पहुंचकर बाबा महाकाल के दर्शन किए थे और नंदी हॉल में बैठकर ध्यान भी लगाया था। इस दौरान मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी साथ थे।

पहले आएंगे इंदौर

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एक दिसंबर को इंदौर आएंगे। वे यहां होने वाले (राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन) के प्रोग्राम में शिरकत करेंगे। प्रोग्राम देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी के खंडवा रोड स्थित ऑडिटोरियम में होगा। नड्डा के इंदौर प्रवास को लेकर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। बताया जाता है कि इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव व कई जनप्रतिनिधि भी शिरकत करेंगे।

Next Story