भस्म आरती में मस्तक पर सूर्य और चंद्र लगाकर सजे बाबा महाकाल, रुद्राक्ष की माला भी पहनी

भस्म आरती में मस्तक पर सूर्य और चंद्र लगाकर सजे बाबा महाकाल, रुद्राक्ष की माला भी पहनी
X

कालों के काल बाबा महाकाल आज भस्म आरती के दौरान पूजन सामग्री से श्रृंगारित हुए। इस दौरान उन्होंने अपने सिर पर चंद्र और सूर्य लगाया। श्री महाकालेश्वर मंदिर में सुबह 4 बजे हुई भस्म आरती के दौरान बाबा महाकाल का पंचामृत पूजन-अभिषेक कर आकर्षक स्वरूप में श्रृंगार किया गया। बाबा महाकाल को रुद्राक्ष की माला अर्पित की गई। श्रृंगार के बाद उन्हें भस्म रमाई, जिसके बाद भक्तों ने दिव्य दर्शनों का लाभ लिया और 'जय श्री महाकाल' का उद्घोष भी किया।

विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी पंडित महेश शर्मा ने बताया कि फाल्गुन कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि पर रविवार को बाबा महाकाल सुबह 4 बजे जागे। भगवान वीरभद्र और मानभद्र की आज्ञा लेकर मंदिर के पट खोले गए। सबसे पहले भगवान को गर्म जल से स्नान करवाकर दूध, दही, शहद, शक्कर, घी आदि पंचामृत से स्नान कराया गया और प्रथम घंटा बजाकर 'हरि ओम' का जल अर्पित किया गया।

पंचामृत पूजन के बाद भगवान महाकाल का पूजन सामग्री से आकर्षक स्वरूप में श्रृंगार किया गया। भक्तों ने बाबा महाकाल की भक्ति में लीन होकर इस श्रृंगार के दर्शन किए और 'जय श्री महाकाल' का उद्घोष किया। इसके बाद बाबा महाकाल को महानिर्वाणी अखाड़े के द्वारा भस्म रमाई गई और फिर कपूर आरती की गई।

राज्य मंत्री नाईक ने किए श्री महाकालेश्वर भगवान के दर्शन

केंद्रीय विद्युत तथा नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा राज्य मंत्री श्रीपद येसो नाईक ने अपने उज्जैन प्रवास के दौरान श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर श्री महाकालेश्वर भगवान के दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने नंदी हॉल से बाबा महाकाल की पूजा अर्चना की।

Next Story