बंद खदान में रहस्यमयी ढंग से तैरती महिला का रेस्क्यू, पुलिस को देख कर कहती राम राम

बंद  खदान में रहस्यमयी ढंग से तैरती महिला का रेस्क्यू, पुलिस को देख कर कहती राम राम
X

अनूपपुर। जिले के एसईसीएल जमुना-कोतमा क्षेत्र में एक अजीब और हैरान करने वाली घटना सामने आई। बंद पड़ी खदान परियोजना हरद के जलभराव क्षेत्र में पिछले दो दिनों से एक अज्ञात महिला रहस्यमयी ढंग से पानी में तैरती दिखाई दे रही थी। यह घटना बुधवार शाम को क्षेत्र में चर्चा और कौतूहल का विषय बन गई।

स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार महिला लगातार भगवान का स्मरण करती हुई पानी की सतह पर दिख रही थी और कभी अचानक पानी के अंदर चली जाती थी, कई घंटों तक नजर नहीं आती थी। भीषण ठंड के बीच उसका जलभराव क्षेत्र में रहना ग्रामीणों के लिए चिंता और आश्चर्य का कारण बना।

बचाव दल ने रात में महिला का रेस्क्यू कर उसे 70 फीट गहरे बंद कोयला खदान के तालाब से सुरक्षित बाहर निकाला। जानकारी मिली है कि महिला ने शराब का सेवन कर रखा था और इस वजह से होश खोकर पानी तक पहुंच गई थी। रेस्क्यू के बाद महिला की जान बच गई और घटना ने क्षेत्रवासियों को राहत दी।

Next Story