एम्स भोपाल में महिला कर्मचारी से लिफ्ट में मंगलसूत्र लूटने वाला गिरफ्तार, नर्सिंग छात्र निकला आरोपी

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित एम्स अस्पताल में लिफ्ट के भीतर महिला कर्मचारी से मंगलसूत्र लूटकर फरार होने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बागसेवनिया थाना पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी नर्सिंग तृतीय वर्ष का छात्र है, जिसने महंगे खर्च पूरे करने और निजी जरूरतों के चलते इस वारदात को अंजाम दिया था।
पुलिस के अनुसार आरोपी ने एम्स में कार्यरत वर्षा सोनी नामक महिला अटेंडेंट को उस समय निशाना बनाया, जब वह लिफ्ट से ऊपर जा रही थीं। उसी दौरान युवक भी लिफ्ट में सवार हुआ और जैसे ही दरवाजा खुला, वह महिला के गले से मंगलसूत्र झपटकर सामने मौजूद सीढ़ियों की ओर भाग गया। महिला के शोर मचाने पर भी आसपास कोई सुरक्षा गार्ड नहीं था, जिससे आरोपी मौके से फरार हो गया। पूरी घटना लिफ्ट में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था।
घटना के बाद पुलिस ने एम्स परिसर और आसपास लगे कैमरों की फुटेज खंगाली। तकनीकी साक्ष्यों और वायरल वीडियो के आधार पर आरोपी की पहचान कर उसे कटारा हिल्स के लहारपुर इलाके से गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए युवक की पहचान 25 वर्षीय सुनील मीणा के रूप में हुई है, जो राजस्थान के बारा जिले का निवासी है और भोपाल में रहकर नर्सिंग की पढ़ाई कर रहा था।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह अपनी गर्लफ्रेंड पर खर्च करने, महानगर के महंगे खर्च उठाने, महंगी बाइक और मोबाइल खरीदने तथा दोस्तों से लिया कर्ज चुकाने के लिए पैसों की व्यवस्था करना चाहता था। इसी कारण उसने मंगलसूत्र लूटने की योजना बनाई। आरोपी ने लूटा गया मंगलसूत्र मंडीदीप के एक सुनार को बेच दिया था, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है। सुनार को भी इस मामले में आरोपी बनाया गया है।
फिलहाल पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर रिमांड की मांग की है ताकि उससे अन्य वारदातों के बारे में भी पूछताछ की जा सके। मामले की आगे की जांच जारी है।
