एसपी की कार और बाइक के बीच हुई जोरदार भिंड़त, मौके पर 1 की मौत

मध्यप्रदेश के अनूपपूर जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एसपी की गाड़ी ने बाइक सवार को टक्कर मार दी है। जिस वजह से एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति गंभीर रुप से घायल है। जिसे इलाज के दौरान जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। साथ ही इस घटना में एसपी की गाड़ी का चालक भी घायल बताया जा रहा है इस हादसे में पुलिस अधीक्षक की गाड़ी के सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिगस्त हुआ है। हादसा इतना जोरदार था कि बाइक काफी दूर जाकर गिरी। इस हादसे की सूचना तुरंत ही शहडोल जोन के एडीजीपी दी गई। जिसके बाद उव्होंने अनूपपुर जिला अस्पताल पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी ली।

Next Story