सब्जी मंडी में भीषण आग लगने से 120 दुकानें जलकर खाक

भिंड. जिले के मेहगांव में स्थित सब्जी मंडी में देर रात भीषण आग लग गई। जिसमें मंडी में मौजूद सभी दुकानें जलकर खाक हो गई। बताया जा रहा है कि इस घटना में सब्जी व्यापारियों का पचास लाख से ज्यादा का नुकसान हुआ है। आग पर काबू पाने के लिए लगभग 12 फायर ब्रिगेड की गाड़ियों का सहारा लेना पड़ा। आग पर काबू 2 घंटे की मशक्कत के बाद पाया गया। हालांकि, इसमें कोई जनहानि नहीं हुई है।
घटना मंगलवार की रात 1-1:30 बजे की बताई जा रही है। रोज की तरह सब्जी मंडी को व्यपारी बंद करके अपने घर चले गए थे। अचानक रात में 1:00-1:30 बजे मंडी में आग लग गई। जो कि देखते ही देखते दुकानें तक पहुंच गई। आग इतनी भीषण लगी थी कि इसकी लपटें आसमान में करीब 30 से 40 फीट तक जा रही थी। इसके बाद दुकानदारों और स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन आग और भड़क गई। आग में 120 के करीब दुकानें जलकर खाक हो गई।