पुणे की फूड प्रोसेसिंग यूनिट में अमोनिया गैस का रिसाव, 17 कर्मचारी अस्पताल में भर्ती

पुणे की फूड प्रोसेसिंग यूनिट में अमोनिया गैस का रिसाव, 17 कर्मचारी अस्पताल में भर्ती
X

पुणे में बुधवार को एक बड़ा हादसा हो गया. यहां यवत क्षेत्र में एक खाद्य प्रसंस्करण इकाई के 17 कर्मचारियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसकी वजह प्लांट में अमोनिया गैस का रिसाव बताया जा रहा है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यवत के पास भांडगांव में स्थित इकाई में रेडी-टू-ईट खाद्य पदार्थ बनाए जाते हैं और इसके लिए 18 डिग्री सेल्सियस से कम तापमान की आवश्यकता होती है,

जिसे अमोनिया का उपयोग करके बनाए रखा जाता है.अमोनिया के रिसाव से हुआ हादसायवत पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक नारायण देशमुख ने बताया कि बुधवार को यहां अमोनिया का रिसाव हुआ. घटना के समय 25 लोग काम कर रहे थे. इनमें जिनमें ज्यादातर महिलाएं थीं. देशमुख ने कहा कि 17 कर्मचारी गैस रिसाव से प्रभावित हुए, उनमें से एक महिला अन्य की तुलना में अधिक प्रभावित हुई क्योंकि वह रिसाव बिंदु के सबसे करीब थी.

हो सकता था बड़ा हादसा

अधिकारी ने बताया कि रिसाव के बाद मुख्य रेगुलेटर को बंद कर दिया गया. कर्मचारियों को सांस लेने में तकलीफ और बेचैनी की शिकायत के बाद अस्पताल ले जाया गया. 16 कर्मचारियों की हालत स्थिर है. सीधे गैस के संपर्क में आने वाली महिला का आईसीयू में इलाज चल रहा है. वह निगरानी में है, लेकिन उसकी हालत स्थिर है और वह खतरे से बाहर है.

उन्होंने कहा कि समय रहते एक्शन लिया गया, जिससे बड़ा हादसा टल गयाआगरा में भी हुआ था हादसाबता दें कि ऐसी ही घटना करीब दो महीने पहले उत्तर प्रदेश के आगरा में हुई थी, जहां एक मिल्क चिलर प्लांट में गैस लीकेज हो गई थी.

गैस लीकेज के चलते आसपास के इलाके में भगदड़ मच गई थी. मामला निबोहरा थाना क्षेत्र का था. फतेहाबाद आगरा एसीपी अमरदीप लाल ने बताया था कि यहां गोबिंद डेयरी है, जिसमें ओमिनो गैस लीक हुई. गैस के अत्यधिक रिसाव के कारण मशीन ऑपरेटर की मौत हो गई थी. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

Next Story