प्याज से भरा ट्रक पलटा, आग लगी, 2 जिंदा जले

By - bhilwara halchal |29 Oct 2024 1:34 PM IST
शिवपुरी MP. जिले के सतनवाड़ा थाना क्षेत्र के ख़ूबत घाटी पर मंगलवार की सुबह भागलपुर से फरीदाबाद जा रहा प्याज से भरा एक ट्रक मोड पर अनियंत्रित होकर पलट गया।
हादसा इतना भीषण था कि ट्रक पलटते ही उसमें आग लग गई। इस दौरान ट्रक में मौजूद वाहन चालक रिजवान और क्लीनर दोनों की आग में जिंदा जलने से मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस में मामले की जांच शुरू कर दी है।
दिल दहला देने वाले इस हादसे को लेकर जानकारी मिली है कि ट्रक का टायर फटने से भीषण हादसा हुआ। मोड़ पर आते ही टायर फटने से ट्रक अनियंत्रित हो गया और पलट गया। बताया जा रहा है कि बागलकोट बीजापुर कर्नाटक से फरीदाबाद जा रहा था। घटना की सूचना मिलने के बाद कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी और एसपी अमन सिंह राठौड़ पुलिस वल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया।
Next Story
