बड़ा हादसा, बिजली टॉवर गिरने से 2 लोगों की मौत

By - bhilwara halchal |26 Dec 2024 3:33 PM IST
मध्यप्रदेश के सीधी जिले में बड़ा हादसा हुआ है। जहां पुराने बिजली टॉवरों को हटाकर नए बिजली टॉवर लगाए जा रहे थे। इसी दौरान अचानक टॉवर गिरने से दो मजदूरों की मौत हो गई। हादसे में सात लोग घायल हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह मामला रामपुर नैकिन की जनपद पंचायत के ग्राम पटेहरा का बताया जा रहा। यहां पर बिजली टॉवर को शिफ्ट करने का काम 9 लोग कर रहे थे। इसी दौरान टॉवर गिरने से दो लोगों की मौत हो गई।
हादसे में दो सगे भाइयों एसके मुबारत और अजमेर शेख की मौत हो गई है। साथ ही हादसे में सिंटू मोमीन, साहब शेख, इमादुल शेख, हमीदुल नादाप, दिलदार शेख, दिलबर हुसैन और शाहिद शेख घायल हुए हैं। ये सभी मजदूर पश्चिम बंगाल के रहने वाे हैं।
Next Story
