नाले में बह गईं 3 लड़कियां, दो बहनों की मौत

मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के सलेहा थाना इलाके के अंतर्गत आने वाली जनपद पंचायत पवई के ग्राम पंचायत घुटेही के पिपरहा में ये दर्दानाक हादसा हुआ है। यहां जंगल में बने नाले में अचानक पानी का बहाव अचानक बढ़ गया, जिसके बहाव तीन सड़कियां बह गईं. इनमें से एक को बचा लिया गया, जबकि दो सगी बहनों की पानी में डूबने से मौत हो गई। घटनाक्रम में बचनमे वाली बालिका पानी के तेज बहाव में जमीन से टकराने के कारण गंभीर रूप से घायल हुई है। फिलहाल, बालिका का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

जानकारी के अनुसार, मुत्रीलाल भुमिया की बेटियां खुजहा नाला में नहाने गई थीं। इसी दौरान नाले में अचानक पानी का तेज हो गया, जिससे 22 वर्षीय सुमित बाई पिता मुन्नीलाल और रूबी पिता मुन्नीलाल दोनों बह गईं। हादसे में दोनों की मृत्यु हो गई है। इनमें एक शव नाले के ऊपरी हिस्से में और दूसरा शव कुलगवां मड़ैयन पंचायत के विल्हा कंगाली नाले में मिला।

Next Story