पिकअप और जीप की आमने-सामने से टक्कर, 4 लोगों की मौत
मंदसौर. दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात पिकअप और जीप की आमने-सामने से टक्कर से चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों में गरोठ तहसील के भामखेड़ी सरपंच के बेटे सहित तीन लोग और पिकअप चालक शामिल है। पिकअप में सवार एक व्यक्ति घायल है। हादसा बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात करीब 1 बजे के बाद हुआ बताया जा रहा है। गरोठ तहसील के भामखेड़ी निवासी तीन लोग जीप में सवार होकर भानपुरा से एक्सप्रेस वे पर जा रहे थे। जानकारी में सामने आया है कि जीप सवार रांग साइड ड्राइविंग कर रहे थे।
एमपी के मंदसौर जिले के शामगढ़ थाना अंतर्गत हरिपुरा के पास सामने से आ रहे पिकअप वाहन (आरजे 17 जीए 8600) तथा जीप में जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में जीप सवार गरोठ जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत भामखेड़ी के सरपंच के बेटे शंकर सिंह, गोविंद सिंह, बालू सिंह तीनों और पिकअप ड्राइवर सूरजमल प्रजापति निवासी सरकनिया थाना भवानीमंडी जिला झालावाड़ की मौत हो गई।
पिकअप सवार संतोष कुमार पुत्र नंदलाल जैन निवासी ग्राम मांडवी थाना भवानीमंडी जिला झालावाड़ (राज.) घायल हो गए। उनका उपचार सिविल हॉस्पिटल शामगढ़ में किया गया।