निशुल्क परामर्श एवं जांच शिविर सम्पन्न, 450 का स्वास्थ्य परीक्षण कर 90 मरीजों को इलाज के लिए उदयपुर भेजा

निशुल्क परामर्श एवं जांच शिविर सम्पन्न, 450 का स्वास्थ्य परीक्षण कर 90 मरीजों को इलाज के लिए उदयपुर भेजा
X

पिपलिया स्टेशन। पेसिफिक मेडीकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल उदयपुर व पिपलिया पत्रकार हितार्थ एवं सामाजिक कल्याण समिति के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क परामर्श, जांच व चिकित्सा शिविर का आयोजन यहां गोपाल मिल परिसर में सम्पन्न हुआ। अतिथि व्यापारी संघ अध्यक्ष कृष्णकुमार भूत, मंडी व्यापारी रुपचंद होतवानी, नप के पूर्व अध्यक्षद्वय चोथमल गुप्ता व राजेन्द्र भारद्वाज, नारायणगढ़ अभिभाषक संघ अध्यक्ष एम सय्यद मंसूरी, मल्हारगढ़ के सामाजिक कार्यकर्ता ओमप्रकाश बटवाल, आरएसएस के पूर्व विभाग संघ चालक रामलाल राठौर, मंडी व्यापारी संघ सचिव रामप्रसाद फरक्या आदि थे।

शिविर की सफलता के लिए न्यू बल्लू मोटर्स के संचालक बल्लूभाई, पेसेफिक हास्पीटल की ओर से शिविर प्रभारी जितेन्द्रसिंह, राकेश पंवार का पत्रकार हितार्थ समिति के पदाधिकारियों ने साफा बांधकर सम्मान किया। इस अवसर पर समिति संरक्षक मनोहर काबरा, अध्यक्ष जगदीश जगदीश पंडित, उपाध्यक्ष हरीश गुप्ता, कोषाध्यक्ष प्रकाश बंसल, सचिव जेपी तेलकार, सदस्य शंभू मेक, राजेश फरक्या, पंकज जैन, विजय गहलोत, आजादसिंह पंवार, नीलेश शुक्ला सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। स्वागत् भाषण अध्यक्ष जगदीश पंडित ने दिया। संचालन डॉ. स्वप्निल ओझा ने किया। आभार जेपी तेलकार ने माना। शिविर में करीब 450 मरीजों की जांच हास्पीटल की टीम के चिकित्सकों ने किया व निःशुल्क दवाईयां दी। गंभीर बीमारी से पीड़ित करीब 90 मरीजों को अस्पताल की ओर से बस व्यवस्था कर उदयपुर ले जाया गया, जहां उनकी निःशुल्क जांच कर ऑपरेशन किया जाएगा।

Next Story