बोराना की स्मृति में 51 हजार रुपए घोषणा की

बोराना की स्मृति में 51 हजार रुपए  घोषणा की
X

पिपलिया (निप्र)। नगर में बोराना परिवार ने समाज में प्रचलित रुढिवाद को समाप्त करने का प्रयास किया है, जिसकी समाज ने सराहना की है। युवा सेन समाज के तहसील अध्यक्ष शैलेन्द्र गेहलोत ने बताया पिपलिया स्टेशन बालाजी मंदिर समिति अध्यक्ष हरिनंदन बोराना व भारतीय सेन समाज राष्ट्रीय महामंत्री श्यामलाल बोराना की भाभी राजाबाई बोराना के निधन पर बोराना परिवार ने मृत्युभोज में मीठा नही बनाया। कपड़ा व लिफाफा प्रथा बंद की। मृत्यु भोज में भी सिर्फ निकटस्थ रिश्तेदारों को आमंत्रित कर सीमित कार्यक्रम किया। बोराना परिवार के इस निर्णय से समाज में और जागृति आएगी। बोराना की स्मृति में 51 हजार रुपए टेकरी बालाजी पिपलिया पर स्थित शिव मंदिर को देने की घोषणा की। सेन समाज के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामनारायण चोहान, रतलाम गुजराती सेन समाज जिलाध्यक्ष राधेश्याम परिहार, गुजराती सेन समाज उपाध्यक्ष वल्लभ देवड़ा, सेन समाज जिला संरक्षक डॉ. विष्णुसेन कछावा, जिलाध्यक्ष जितेन्द्र गेहलोत, पूर्व जिलाध्यक्ष रामेश्वर गेहलोत, शिक्षाविद् भगवतीप्रसाद गेहलोत, टेकरी बालाजी आश्रम महंत अरविंदानंद सरस्वती, आर्य समाज के सत्येन्द्र आर्य, मनोज गेहलोत, भरत दडोली आदि ने बोराना परिवार की निर्णय की प्रशंसा की।

Next Story