शराबी मारसाब तत्काल प्रभाव से निलंबित...!

मंदसौर । विकासखंड गरोठ संकुल शा.बा.उमावि, शामगढ़ अंतर्गत शासकीय हाईस्कूल खजुरीपंथ मे पदस्थ शिक्षक श्याम सुंदर मेहर शराब पीने का आदी है। हद तो तब हो गई जब शिक्षक श्याम सुन्दर शराब के नशे मे टुन्न होकर शिक्षा के मंदिर में पहुंच गया और शासकीय कर्तव्यों के दौरान शराब पीकर गाली गलोच की गई तथा अपशब्दों का प्रयोग किया गया।
शिक्षक की इस हरकत पर गांव वाले पुलिस थाना शामगढ़ पहुंचे और कानूनी कार्यवाही की मांग की। इधर सोशल मीडिया पर शिक्षक के द्वारा शराब पीकर टुन्न होते का वीडिओ वायरल होने के बाद मंदसौर कलेक्टर द्वारा मामला संज्ञान मे लिया। उक्त कृत्य म.प्र. सिविल सेवा आचरण नियमों के विरूद्ध है, अतः शिक्षक को म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 09 के निहित प्रावधानों के अंतर्गत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाकर इनका मुख्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय भानपुरा किया गया। निलंबन अवधि में शिक्षक को शासन नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।
