भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत

भोपाल (कैलाश सिंंह) । बागसेवनिया थाना क्षेत्र के दानिश नगर चौराहे के पास रविवार रात करीब नौ बजे एक बाइक पर सवार चारों को लोगों को पीछे से तेज रफ्तार में आ रही बस ने रौंद डाला। दो मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
पुलिस ने दुर्घटना के बाद बस चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। बस चालक ने पुलिस से कहा कि रात में सड़क पर अंधेरा था और सामने से आ रहे वाहनों की लाइट में उसकी आंखे चौंधिया गई थी, जिससे बाइक उसे नजर नहीं आई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में बस चालक पर केस दर्ज कर लिया है।
बागसेवनिया टीआई अमित सोनी ने बताया कि रायसेन जिले के रहने वाले 40 वर्षीय फूल सिंह और उनकी 39 वर्षीय सीता लाहौर अपने रिश्तेदार सागर निवासी 45 वर्षीय सरोज रानी और 12 वर्षीय बच्ची को साथ लेकर रविवार शाम को हाट बाजार सब्जी और राशन का सामान लेने के लिए बागसेवनिया आचार्य शंकरचार्य नगर के सामान लेने गए थे, जहां से सामान की खरीददारी करने के बाद चारों एक ही बाइक पर बैठकर वापस आ रहे थे, बाइक फूल सिंह चला रहा था।
बाइक सवार दानिश नगर चौराहे के पास पहुंचे ही थे कि पीछे से एक तेज रफ्तार मेट्रो प्रोजेक्ट में अटैच कर्मचारियों की बस ने फूल सिंह की बस को टक्कर मारी ,टक्कर इतनी तेज थी कि चारों सड़क पर घिसटते चले गए। हादसे के बाद आगे जाकर मौके से भागने की कोशिश की,लेकिन आगे जाकर लोगों को पीछा करता देख उसने बस को रोक दिया।इधर, हादसे की जानकारी लगते ही पुलिस ने फूल सिंह और उसकी पत्नी को एम्स सरोज रानी नाजुक हालत देखते एम्स भेजा। जहां उन्हें चेक कर मृत घोषित कर दिया, बाकी सरोज रानी और 12 वर्षीय को जेपी अस्पताल भेजा गया। जहां दोनों की भी उपचार के दौरान मौत हो गई। चारों मौत का शुरूआत में सिर में नाजुक चोट लगना बताया जा रहा है।
