4.5 करोड़ की 2260 किलो लाल चंदन जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार

4.5 करोड़ की 2260 किलो लाल चंदन जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार
X

मंदसौर |फिल्म पुष्पा से प्रेरित होकर लाल चंदन की तस्करी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे वाली ट्रैक्टर-ट्रॉली से साढ़े चार करोड़ का 2260 किलोग्राम लाल चंदन जब्त किया है। एसपी अभिषेक आनंद ने गुरुवार को मामले का खुलासा करते हुए बताया कि लाल चंदन की खेती मूलतः दक्षिण भारतीय राज्यों में ही की जाती है। आशंका है कि आरोपी वहीं से लाल चंदन लेकर आए होंगे, उनसे पूछताछ की जा रही है।

एसपी अभिषेक आनंद ने पुलिस कंट्रोल रूम में मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 16 जुलाई को पिपलियामंडी पुलिस ने चेकिंग के दौरान ट्रैक्टर-ट्रॉली क्रमांक MP 44 AB 7371 से लाल चंदन जब्त किया। इस दौरान चंदन की तस्करी करते हुए आरोपी यतिन्द्र पिता विष्णुलाल राठौर (34) और अजय पिता श्यामलाल (19) दोनों निवासी दलपतपुरा थाना जीरन नीमच को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे वाली ट्रैक्टर-ट्रॉली से 2260 किलोग्राम लाल चंदन के लट्ठे जब्त किए हैं, जिसकी कीमत करीब साढ़े चार करोड़ बताई गई है। मामले में एक अन्य फरार आरोपी राजेंद्र उर्फ सलीम भाई पिता सालीग्राम पाटीदार निवासी गोगरपुरा की तलाश की जा रही है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 303(2), 317(5) BNS एवं म.प्र. वन उपज अधिनियम 2000 की धारा 21, 22 एवं भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 26, 33, 42 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।

Tags

Next Story