महू के मानपुर भेरू घाट पर भीषण सड़क हादसा, 7 वाहन आपस में टकराए, नेशनल हाईवे जाम

इंदौर |इंदौर जिले के महू क्षेत्र में शनिवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया। मानपुर भेरू घाट पर मुंबई आगरा नेशनल हाईवे पर एक के बाद एक सात वाहन आपस में टकरा गए। हादसे में ट्रक और गैस टैंकर कारों पर चढ़ गए, जिससे हाईवे पर अफरा तफरी मच गई और यातायात पूरी तरह ठप हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा जिस घाट सेक्शन में हुआ, वहां करीब दो किलोमीटर लंबी ढलान है। इसी ढलान से तेज रफ्तार में आ रहा एक ट्रक अचानक अनियंत्रित हो गया और आगे चल रहे आयशर वाहन में जा घुसा। आयशर के टकराते ही वह आगे चल रही कार से भिड़ गया। इसके बाद एक अन्य कार और पिकअप वाहन भी चपेट में आ गए। देखते ही देखते ट्रक और गैस टैंकर कारों के ऊपर चढ़ गए।
मानपुर थाना प्रभारी लोकेंद्र हीहोर ने बताया कि कई वाहनों की आपस में टक्कर हुई है, लेकिन राहत की बात यह है कि फिलहाल किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है। सभी लोग सुरक्षित बताए जा रहे हैं।
हादसे के पीछे ट्रक के ब्रेक फेल होना कारण बताया जा रहा है। इंदौर से हैदराबाद जा रहे ट्रक चालक मोहम्मद आरिफ ने बताया कि ढलान पर ट्रक के ब्रेक अचानक फेल हो गए थे। एक साइड जाम लगा हुआ था और कारों में बच्चे भी सवार थे, इसलिए ट्रक को दूसरी साइड मोड़ा गया, जहां ट्रेलर से टक्कर हो गई। उन्होंने बताया कि उन्होंने खुद को और आम लोगों को बचाने की कोशिश की।
राजस्थान निवासी कार चालक रघुवीर ने बताया कि हाईवे पर दो लाइन में जाम लगा हुआ था और सभी वाहन खड़े थे। इसी दौरान दूसरी लाइन से एक लोडेड ट्रक आया और पिकअप को टक्कर मार दी। पिकअप पलटकर उनकी कार पर गिर गई। कार में दो लोग सवार थे, दोनों सुरक्षित हैं।
एक अन्य कार सवार जयदीप ने बताया कि वे उज्जैन से त्र्यंबकेश्वर दर्शन के लिए जा रहे थे। आगे जाम देखकर उन्होंने सर्विस लेन की तरफ गाड़ी रोक दी थी। कुछ ही मिनटों में पीछे से जोरदार टक्कर हुई और ट्रक अनकंट्रोल होकर कई वाहनों से टकरा गया। उनकी कार में आठ लोग सवार थे, जिनमें चार बच्चे शामिल थे। कार के एयरबैग खुलने से सभी लोग सुरक्षित बच गए और किसी को चोट नहीं आई।
हादसे के बाद मुंबई आगरा नेशनल हाईवे पर लंबा जाम लग गया। पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचकर यातायात सुचारू कराने और क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाने में जुटी हुई है।
