दिल का दौरा पड़ने पर एंटी करप्शन डायरेक्टर ने बुजुर्ग की बचाई जान

X

नीमच। राजेश्वर कॉलोनी में शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाली घटना के दौरान इंसानियत की मिसाल देखने को मिली। अचानक सड़क पर चलते हुए एक बुजुर्ग व्यक्ति को दिल का दौरा पड़ा और वे बेहोश होकर गिर पड़े। मौके पर मौजूद लोग तमाशबीन बने रहे, तभी वहां से गुजर रहे एंटी करप्शन डायरेक्टर श्रीपाल बघेरवाल ने बिना किसी हिचकिचाहट के तुरंत मौके पर पहुंचकर बुजुर्ग को सीपीआर (CPR) देना शुरू किया।

करीब एक मिनट तक लगातार प्रयास के बाद बुजुर्ग की सांसें फिर से चलने लगीं और दिल की धड़कन वापस आ गई। बाद में उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है।

श्रीपाल बघेरवाल के इस मानवीय और साहसिक कदम की क्षेत्र में सराहना हो रही है — जिसने साबित किया कि समय पर की गई मदद किसी की जिंदगी बचा सकती है।

Next Story