भांग के श्रृंगार से सजे बाबा महाकाल, अपर मुख्य सचिव मंडलोई ने किए दर्शन; लगे 'जय महाकाल' के जयकारे

उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर में आज सुबह 4 बजे हुई भस्म आरती के दौरान बाबा महाकाल का पंचामृत पूजन और अभिषेक कर भव्य श्रृंगार किया गया। इस अवसर पर बाबा महाकाल को रुद्राक्ष और फूलों की माला अर्पित की गई, जिसके बाद उन्हें भस्म रमाई गई। भक्तों ने इन दिव्य दर्शन का लाभ उठाया और "जय श्री महाकाल" के जयकारे लगाए।
श्री महाकालेश्वर मंदिर में आज बाबा महाकाल को विशेष रूप से भांग और बेलपत्रों से श्रृंगारित किया गया। इस दौरान मंदिर परिसर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी, जिन्होंने श्रद्धाभाव से बाबा महाकाल के दर्शन किए और आशीर्वाद प्राप्त किया। विश्व प्रसिद्ध इस आरती में शामिल होकर श्रद्धालु भाव-विभोर हो गए।
पुजारी पंडित महेश शर्मा ने बताया
पुजारी पंडित महेश शर्मा ने बताया कि आज फाल्गुन शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि पर बाबा महाकाल प्रातः 4 बजे जाग्रत हुए। भगवान वीरभद्र और मानभद्र की अनुमति के बाद मंदिर के पट खोले गए। सर्वप्रथम बाबा को गर्म जल से स्नान करवाया गया, इसके बाद पंचामृत (दूध, दही, शहद, शक्कर और घी) से अभिषेक किया गया। इसके बाद विशेष श्रृंगार कर भस्म रमाने की प्रक्रिया संपन्न हुई और अंत में कपूर आरती की गई।
अपर मुख्य सचिव नीरज मंडलोई ने किए दर्शन
मध्यप्रदेश शासन के अपर मुख्य सचिव नीरज मंडलोई ने उज्जैन प्रवास के दौरान श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर दर्शन किए। इस अवसर पर श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से उपप्रशासक श्रीमती सिम्मी यादव ने मंडलोई का सम्मान किया। भस्म आरती के इस विशेष आयोजन में भक्तों ने बाबा महाकाल की अलौकिक छवि के दर्शन कर भक्ति भाव से ओतप्रोत माहौल का अनुभव किया।