इंदौर से पुणे जा रही बस में कटेंनर से टक्कर के बाद लगी आग, आठ यात्री घायल

इंदौर से पुणे जा रही बस में कटेंनर से टक्कर के बाद लगी आग, आठ यात्री घायल
X

इंदौर | इंदौर से रविवार शाम पुणे के लिए निकली स्लीपर बस में बायपास पर एक कंटेनर की टक्कर के बाद आग लग गई। हादसा महू बायपास के बाद हुआ। टक्कर से आठ यात्रियों को चोटें आईं, लेकिन आग के कारण कोई हताहत नहीं हुआ। बस को आग पूरी तरह चपेट में लेेती, उससे पहले 40 से ज्यादा यात्री बस से सुरक्षित निकल गए। हादसे के बाद यात्री घबरा भी गए थे। इस घटना के बाद हाइवे पर ट्रैफिक भी बाधित हो गया। आग बुझाने के लिए दमकल पहुंची, उससे पहले बस को आग ने चपेट में ले लिया।

इंदौर से यात्रियों को बैठाकर निजी ट्रेवर्ल्स की बस पुणे के लिए निकली थी। रात को बायपास पर कंटेनर ने टक्कर मार दी। इससे बस चालक व आठ यात्री घायल हुए है। इसमें एक महिला भी शामिल है। टक्कर के बाद बस के बस के अगले हिस्से में आग लग गई। धुआं निकलते देख यात्रियों ने बस से उतरना शुरू कर दिया। जब तक बस को आग पूरी तरह चपेट में लेती, उससे पहले यात्री सुरक्षित उतर गए, हालांकि उनके लगेज नहीं निकाले जा सके।

आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई, लेकिन उसे पहुंचने में आधे घंटे का समय लगा, तब तक बस पूरी तरह जल कर खाक हो चुकी थी। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में ले जाया गया। हादसे से घबराए यात्रियों को पुणे पहुंचाने के लिए बस आपरेट ने दूसरी बस की व्यवस्था की।

ड्रायवर को बड़ी मुश्किल से निकाला

कंटेनर से टक्कर आगे से हुई। बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ और आग भी उसी हिस्से में लगी। सीट पर फंसे चालक को यात्रियों ने बड़ी मुश्किल से गेट खोलकर निकाला। यात्रियों ने बताया कि टक्कर के बाद बस के आगे के केबिन से धुआं उठते देखा गया था। बस के कंडक्टर ने बताया कि कंटेनर से धुआं उठ रहा था। इस कारण चालक को कुछ नजर नहीं आया। अचानक बस कंटेनर से टकरा गई और उसमें आग लग गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद महू और पीथमपुर पुलिस भी मौके पर पहुंची गई थी।

Tags

Next Story