माहेश्वरी समाज: घटती आबादी को लेकर चिंता इसे बढ़ाने के लिए अनोखा ऑफर

घटती आबादी को लेकर चिंता  इसे बढ़ाने के लिए अनोखा ऑफर
X

मध्य प्रदेश में माहेश्वरी समाज ने अपनी घटती आबादी को लेकर चिंता जताई है और इसे बढ़ाने के लिए अनोखा ऑफर दिया है। समाज का कहना है कि तीसरा बच्चा पैदा करने वाले दंपति को 51 हजार रुपए का इनाम और सम्मान दिया जाएगा। अखिल भारतीय महासभा माहेश्वरी कार्य समिति ने यह फैसला लिया है।माहेश्वरी समाज मुख्यतः कारोबार से जुड़ा है। इसकी आबादी में भारी गिरावट देखी गई है। पहले जहां समाज की आबादी 12 से 15 लाख हुआ करती थी, वहीं अब यह घटकर 8 लाख रह गई है। अखिल भारतीय महासभा माहेश्वरी के सदस्य रमेश माहेश्वरी ने कहा कि हमारे समाज की जनसंख्या पूर्व में 12 से 15 लाख तक होती थी। अब यह घटकर आठ लाख हो गई है। ऐसी स्थिति चिंता का विषय है। समाज का मानना है कि घटती आबादी के पीछे कई कारण हो सकते हैं, जिनमें देर से शादी भी एक बड़ा कारण है। बदलते सामाजिक परिवेश में लोग करियर को प्राथमिकता दे रहे हैं, जिससे शादी और बच्चे पैदा करने का फैसला देर से लिया जा रहा है। इस समस्या से निपटने के लिए समाज ने तीसरे बच्चे के जन्म पर 51,000 रुपए का इनाम देने का फैसला किया है।

Next Story