मजदूर की मौत पर महागढ़ ग्रिड पर प्रदर्शन, 16 लाख मुआवजा और नौकरी पर सहमति

पिपलिया स्टेशन/मनासा (जेपी तेलकार)। मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र के गांव गोपालपुरा के मजदूर बंशीदास (43) की 18 नवंबर को विद्युत लाइन पर कार्य करते समय करंट लगने से गंभीर रूप से झुलसने के दस दिन बाद अहमदाबाद में मृत्यु हो गई। घटना के विरोध में परिजन और ग्रामीण किसान नेता श्यामलाल जोकचन्द्र के साथ महागढ़ ग्रिड पर शव रखकर लगभग तीन घंटे तक प्रदर्शन किया।
ग्रामीणों और परिजनों ने मृतक के परिवार को 50 लाख रुपये मुआवजा और एक सदस्य को नौकरी देने की मांग की। स्थिति तनावपूर्ण होने पर एसडीएम किरण आंजना और एसडीओपी साबेरा अंसारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। लंबी बातचीत के बाद बिजली कंपनी और इस्पान कंपनी ने कुल 16 लाख रुपये की आर्थिक सहायता और मृतक परिवार के योग्य सदस्य को आउटसोर्स नौकरी देने का लिखित आश्वासन दिया।
घटना के समय आंतरिमाता ग्रिड पर बिजली का काम चल रहा था। विधिवत परमिट लेकर लाइन बंद की गई थी, लेकिन ग्रिड ऑपरेटर ने बिना पुष्टि किए 11 केवी सप्लाई चालू कर दी, जिससे बंशीदास झुलस गए। गंभीर हालत में उन्हें मनासा और नीमच जिला अस्पताल के बाद अहमदाबाद रेफर किया गया।
ग्रामीणों ने विभाग की कार्यप्रणाली और ग्रिड सुरक्षा पर सवाल उठाए। किसान नेता श्यामलाल जोकचन्द्र ने चेतावनी दी कि यदि निर्धारित आर्थिक सहायता समय पर नहीं पहुंची, तो एसडीएम कार्यालय का घेराव किया जाएगा।
कार्यक्रम में मनासा विधानसभा क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि आर. सागर कछावा, भगतराम डाबी, विनय कोठारी, दिनेश गुप्ता झारड़ा, गणपतसिंह गोपालपुरा, राहुल कीथिरिया, शैतानसिंह कित्तुखेड़ी, कानसिंह, सद्धाम मंसूरी, भोपालसिंह, सुरेंद्रसिंह तुमडी, कैलाश मराठा, बबलू हाड़ा सहित कई लोग उपस्थित रहे।
