मानसून की एंट्री के साथ ही एमपी में झमाझम बारिश का दौर शुरू,नदी नाले उफान पर

मानसून की एंट्री के साथ ही एमपी में झमाझम बारिश का दौर शुरू,नदी नाले उफान पर
X

नीमच। जिलेभर में आज सुबह से रूक-रूककर बारिश का दौर जारी है। जिला मुख्यालय पर भी सुबह 11 बजे अचानक आसमान में बादलों ने डेरा जमाया और बारिश की शुरूआत हुई जो खबर लिखे जाने तक जारी रही। झमाझम बारिश से मौसम में ठंडक घुल गई। वहीं नागरिकों को भी तेज गर्मी व उमस से निजात मिली। ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश का पानी पुल पुलियाओं पर आ गया। उफनती पुलिया पार करने के दौरान दो बाइक सवार लोग भी बए गए। जिन्हें लोगों ने बचा लिया।

सड़कों पर बह निकला बारिश का पानी-

नीमच में बारिश का पानी सड़कों पर बह निकला। मानसून की पहली ही झमाझम बारिश ने नगर पालिका के स्वच्छता अभियान की भी पोल खोल दी है। नालियों का गंदा पानी व कचरा भी मुख्य सड़कों पर आ गया। नालियों का गंदा पानी सड़कों पर आने से वाहन चालकों व राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

मंदसौर की सड़कों पर डेढ़ फीट तक पानी-

सुबह भोपाल में बूंदाबांदी हुई और बादल छाए हुए हैं। अशोकनगर और रतलाम में सुबह से कभी तेज तो कभी हल्की बारिश जारी है। मंदसौर में सड़कों पर डेढ़ फीट तक पानी भर गया है। हरदा में भी पानी गिर रहा है। इंदौर में दोपहर 1 बजे से बारिश हो रही है। नीमच में उफनती पुलिया पार करने के दौरान दो बाइक सवार बह गए। लोगों ने उन्हें बचा लिया।

आज इन जिलों में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने गुरुवार दोपहर में नीमच, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ, श्योपुर, शिवपुरी, गुना और अशोकनगर में यलो अलर्ट (मध्यम बारिश) जारी किया है। वहीं, बड़वानी, अलीराजपुर, धार, खरगोन, उज्जैन, शाजापुर, देवास, राजगढ़, सीहोर, भोपाल, आगर-मालवा विदिशा में हल्की बारिश हो सकती है। रायसेन, नर्मदापुरम, सागर, ग्वालियर, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़ और सतना में भी बारिश का दौर जारी रहेगा।

तीन सिस्टम करा रहे बारिश-

सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि दो लो प्रेशर एरिया (कम दबाव का क्षेत्र) और तीन साइक्लोनिक सकुर्लेशन सिस्टम एक्टिव है। इस वजह से अगले 4 दिन तक प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश का अलर्ट है। कहीं अति भारी तो कहीं भारी बारिश हो सकती है। यानी 24 घंटे के दौरान ढाई से 8 इंच तक पानी बरस सकता है।

Tags

Next Story