महंत नृत्य गोपाल दास की बिगड़ी तबीयत, मेदांता रेफर, 36 घंटे से कुछ नहीं खाया-पिया

अयोध्या ! अयोध्या से बड़ी खबर सामने आ रही है. राम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास की अचानक तबीयत बिगड़ गई. जानकारी के अनुसार, महंत को लूज मोशन के साथ उल्टी हो रही है. लगातार बिगड़ता स्वास्थ्य देखकर उन्हें मेदांता रेफर किया गया है. बताया जा रहा है कि राम मंदिर के अध्यक्ष ने पिछले 36 घंटे से कुछ भी नहीं खाया पिया है.
श्री राम अस्पताल के प्रशासनिक अधिकारी यशपाल सिंह ने न्यूज 18 को बताया कि महंत नृत्य गोपाल दास की अचानक तबियत बिगड़ गई. उन्हें लूज मोशन हो रहे. साथ ही साथ उल्टियां भी हो रही हैं. लगातार बिगड़ती हालत को देखकर पहले अयोध्या के श्री राम अस्पताल के डॉक्टर ने उनके आवास पर ही उनका हाल देखा. डॉक्टरों की टीम ने प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर उपचार को देखते हुए महंत नृत्य गोपाल दास को लखनऊ के मेदांता अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.
उन्होंने बताया कि महंत ने 36 घंटे से कुछ खाया पिया नहीं है. इसके चलते उनकी हालत को लेकर डॉक्टर लगातार निगरानी बनाए हुए हैं. श्री राम अस्पताल की मेडिकल टीम की सलाह पर राम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष को मेदांता भेजा गया है, जहां विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम उनका इलाज करेगी.
