मुंबई की मोहित हाइट्स बिल्डिंग में लगी आग, मौके पर दमकल की कई गाड़ियां मौजूद

X
By - vijay |7 Oct 2024 11:49 AM IST
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के माहिम इलाके में स्थित मोहित हाइट्स बिल्डिंग में भीषण आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया गया। जानकारी के अनुसार, मोहित हाइट्स बिल्डिंग की चौथी मंजिल में सुबह 7:54 बजे लग गई थी। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। आग पर काबू पाने के बाद भी आग लगने की वजह के बारे में कुछ पता लग पाएगा।
घटनास्थल पर मौजूद एक अधिकारी ने बताया की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है और अब कूलिंग का कार्य चल रहा है। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुई है। आग लगने की वजह की जांच की जा रही है।
Next Story
