सुनेत्रा पवार बनेंगी महाराष्ट्र की उपमुख्यमंत्री,अजित पवार के निधन के बाद NCP विधायक दल की नेता चुनी गईं

X
By - मदन लाल वैष्णव |31 Jan 2026 3:22 PM IST
मुंबई। दिवंगत उपमुख्यमंत्री अजित पवार की पत्नी और राज्यसभा सांसद सुनेत्रा पवार को एनसीपी विधायक दल का नेता चुना गया है। सुनेत्रा पवार आज शाम महाराष्ट्र की उपमुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगी। उपमुख्यमंत्री अजित पवार के निधन के बाद महाराष्ट्र सरकार में उनकी जगह भरने के लिए पत्नी सुनेत्रा पवार को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
वह राज्य की पहली महिला उपमुख्यमंत्री होंगी।हालांकि, इस फैसले के बाद शरद पवार के नेतृत्व वाली नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी के साथ विलय की अटकलों पर भी विराम लग गया है। महाराष्ट्र की राजनीति में एनसीपी के दोनों गुटों के विलय की चर्चाएं कई दिन से चल रही थीं। पिछले दिन एनसीपी-एसपी ने दावा किया कि बातचीत फाइनल हो गई थी और पार्टी विलय के लिए घोषणा बाकी थी ।
Tags
Next Story
