दिल्ली एयरपोर्ट पर टला बड़ा हादसा, लैंडिग के बाद एयर इंडिया की फ्लाइट में लगी आग

दिल्ली एयरपोर्ट पर टला बड़ा हादसा, लैंडिग के बाद एयर इंडिया की फ्लाइट में लगी आग
X

नई दिल्ली |दिल्ली एयरपोर्ट से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दिल्ली एयरपोर्ट पर मंगलवार को एक हादसा हो गया है। जानकारी के मुताबिक लैंड करते ही एयर इंडिया के प्लेन में आग लग गई। हांगकांग से दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरते ही एयर इंडिया के विमान की सहायक पॉवर यूनिट में आग लग गई। हांलाकि इस हादसे में किसी के घायल या चोट लगने की खबर नहीं है, विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं। हादसे के बाद कंपनी ने कहा है कि फिलहाल विमान को ग्राउंडेड कर दिया गया है और घटना की जांच शुरू कर दी गई है। घटना के बारे में नियामक एजेंसियों को भी सूचित कर दिया गया है।

लैंडिग के बाद लगी आग

22 जुलाई 2025 को हांगकांग से दिल्ली पहुँचे एयर इंडिया की फ्लाइट AI 315 में लैंडिंग और गेट पर रुकने के तुरंत बाद सहायक विद्युत इकाई में आग लग गई। यह घटना उस समय हुई जब यात्री विमान से उतर रहे थे। हालांकि, सिस्टम के डिज़ाइन के अनुसार APU अपने आप बंद हो गया, जिससे स्थिति पर तुरंत नियंत्रण पाया जा सका।

टला बड़ा हादसा

एयर इंडिया के मुताबिक, विमान को अब आगे की जांच के लिए रोक दिया गया है और इस घटना की जानकारी संबंधित नियामक संस्था को दे दी गई है। APU एक छोटा इंजन होता है (मुख्य इंजन नहीं), जो विमान के ज़मीन पर रहने के दौरान बिजली, रोशनी, एयर कंडीशनिंग और मुख्य इंजन चालू करने जैसी सुविधाएं देता है। अगर APU में आग लगती है, तो इसका मतलब होता है कि यह छोटा इंजन जरूरत से ज्यादा गर्म हो गया है या उसमें आग लग गई है। अगर समय पर इस पर काबू न पाया जाए, तो यह खतरनाक हो सकता है।

बता दें कि इससे पहले 12 जून 2025 को अहमदाबाद से लंदन गैटविक जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI 171 टेकऑफ के बाद हादसे का शिकार हो गई थी। इस हादसे में विमान में 270 लोगों की मौत हो गई थी, जिसमें 241 यात्री थे।

Tags

Next Story