इंदौर एयरोपोर्ट पर बड़ा हादसा टला, गोवा से इंदौर आ रही फ्लाइट का अटका लैंडिंग गियर

इंदौर एयरोपोर्ट पर बड़ा हादसा टला, गोवा से इंदौर आ रही फ्लाइट का अटका लैंडिंग गियर
X

इंदौर : गोवा से इंदौर आ रही इंडिगो फ्लाइट में तकनीकी खराबी की वजह से सोमवार को इमरजेंसी लैंडिंग हुई. इंदौर एयरपोर्ट के एटीसी में उस वक्त हड़कंप मच गया जब गोवा से आ रही 6ई 813 ने इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी. प्लेन के पायलट ने इंदौर एयरपोर्ट एटीसी को बताया कि प्लेन में कुछ टेक्निकल समस्या नजर आ रही है, जिसके चलते 25 मिनट तक प्लेन को हवा में रखा गया. इसके बाद तमाम इमरजेंसी इक्विपमेंट को रनवे पर लाया गया.

फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस समेत तमाम आपातकालीन बंदोबस्त के बाद गोवा से आई फ्लाइच को सुरक्षित रनवे पर उतारा जा सका. शाम 4.40 पर इंदौर पुहंची फ्लाइट 6ई-813 में तकरीबन 140 यात्र सवार थे.

लैंडिंग गियर में खराबी का अलर्ट

एयरपोर्ट डायरेक्टर विपिन सेठ के मुताबिक, '' गोवा से इंदौर आ रही फ्लाइट में लैंडिंग गियर का इशू आ गया था और इस दौरान तकरीबन 20 से 25 मिनट तक उसे हवा में ही रखा गया. जबतक विमान हवा में था उस दौरान रनवे पर इमरजेंसी पोजीशन फॉलो करते हुए रनवे के पास फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस सहित तमाम इमरजेंसी व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया गया. इसके तुरंत बाद विमान की सेफली लैंडिंग करवाई गई. सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं.

फ्लाइट सवार यात्री घबराए

एयरपोर्ट डायरेक्टर विपिन सेठ के मुताबिक विमान के कंट्रोल सिस्टम से पायलट को अंडर कैरिज वार्निंग का संकेत मिला था. इस संकेत का अर्थ है कि विमान उतरने के लिए तैयार नहीं है और उसका लैंडिंग गियर ठीक तरह से काम नहीं कर रहा है. जब यात्रियों को इस बात का पता चला तो वे बुरी तरह घबरा गए लेकिन इंदौर एयरपोर्ट पर सफल लैंडिंक के बाद सभी ने राहत की सांस ली.

Next Story