पीथमपुर में निर्माणाधीन रेलवे ब्रिज पर बड़ा हादसा, क्रेन पलटने से दो की मौत

पीथमपुर में निर्माणाधीन रेलवे ब्रिज पर बड़ा हादसा, क्रेन पलटने से दो की मौत
X



धार।

मध्य प्रदेश के धार जिले के पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र में गुरुवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। सागौर रेलवे के निर्माणाधीन ब्रिज पर काम कर रही एक क्रेन अचानक पलट गई, जिसकी चपेट में एक टाटा मैजिक और एक पिकअप वाहन आ गए। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई।

गार्डर चढ़ाते समय पलटी क्रेन

जानकारी के अनुसार, पीथमपुर सेक्टर 3 स्थित सागौर रेलवे ब्रिज पर सुबह करीब साढ़े 9 बजे दो क्रेन गार्डर चढ़ाने का काम कर रही थीं। दोनों छोर से गार्डर उठाया जा रहा था, तभी सागौर की ओर लगी एक क्रेन अचानक संतुलन खोकर नीचे गिर गई।

वाहनों पर गिरा क्रेन का मलबा

गिरने के दौरान क्रेन के नीचे से गुजर रही एक लोडिंग टाटा मैजिक और एक पिकअप वाहन इसकी चपेट में आ गए। भारीभरकम क्रेन के नीचे दबने से दोनों वाहनों में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

राहत व बचाव कार्य जारी

घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। पुलिस और राहत दलों ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया। समाचार लिखे जाने तक मलबा हटाने का कार्य जारी था और मृतकों की पहचान नहीं हो सकी थी।

परिजनों में मचा कोहराम

हादसे की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग और परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। एक महिला, जिसका बेटा वाहनों में सवार था, बदहवास हालत में मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थिति को संभालते हुए क्षेत्र को घेराबंदी में ले लिया है।


Tags

Next Story