पश्चिम बंगाल तट पर तटरक्षक बल की बड़ी कार्रवाई, अवैध सुपारी तस्करी में नाव जब्त

कोलकाता |भारतीय तटरक्षक बल की सतर्कता और तेजी से की गई कार्रवाई के चलते पश्चिम बंगाल तट पर मछली पकड़ने वाली नाव को जब्त किया गया है, जो कथित तौर पर बांग्लादेश से सुपारी तस्करी कर रही थी। नाव से बांग्लादेश से 2,600 किलो सुपारी की तस्करी पकड़ी गई, जो आईसीजी और कोस्टल पुलिस की संयुक्त निगरानी और तत्परता का सफल नतीजा है। इस बात की जानकारी अधिकारी ने शनिवार को दी है।
जानकारी के अनुसार तटरक्षक को खुफिया जानकारी मिलने के बाद तुरंत आईसीजी बोर्डिंग टीम को मौके पर भेजा गया। वहां 'लक्ष्मीनारायण' नाव खड़ी पाई गई, जिसे जब्त कर लिया गया। टीम ने नाव की पूरी तलाशी ली और उसमें से 52 बैग सुपारी बरामद किए, प्रत्येक का वजन 50 किलो था। कुल बरामद सुपारी 2,600 किलो के बराबर थी।
ऑपरेशन कब हुआ?
भारतीय तटरक्षक बल के इस कार्रवाई के बारे में आईसीजी स्टेशन फ्रेजरगंज ने जानकारी दी। बताया गया है कि यह ऑपरेशन 22 जनवरी को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। जब्त नाव को बाद में फ्रेजरगंज स्थित बेनफिश फिशिंग जेट्टी तक लाया गया। नाव और बरामद माल को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए कोस्टल पुलिस स्टेशन, फ्रेजरगंज के हवाले कर दिया गया है।
समुद्री क्षेत्रों में भारतीय तटरक्षक बल सतर्कता
मामले में आईसीजी ने कहा कि वह समुद्री सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर तट और समुद्री क्षेत्रों में सतर्कता बनाए हुए है ताकि अवैध गतिविधियों और तस्करी को रोका जा सके। तटरक्षक ने यह भी कहा कि वह देश की सुरक्षा और आर्थिक हितों की रक्षा के प्रति प्रतिबद्ध है।
