ललितपुर में टला बड़ा ट्रेन हादसा, केरला एक्सप्रेस टूटी पटरी से गुजरी, झांसी स्टेशन पर यात्रियों का हंगामा
ललितपुर: उत्तर प्रदेश के ललितपुर में बड़ा ट्रेन हादसा टल गया है। ललितपुर-दैलवाड़ा के बीच सोमवार शाम चल रहे मरम्मत कार्य के दौरान केरल एक्सप्रेस टूटी पटरी से गुजर गई। लोको पायलट ने आनन-फानन में में इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया। इससे यात्रियों में खलबली मच गई। वे ट्रेन से उतरा गए। कोच से उतरे यात्री टूटी पटरी पर ट्रेन को खड़ी देखकर घबरा गए। उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया गया। वहीं, झांसी स्टेशन पर भी पहुंचे यात्रियों ने जमकर हंगामा किया। रेलवे कर्मियों की ओर से घटना की जांच की गई है।
केरल एक्सप्रेस के खड़ी रहने के बाद रेलवे की ओर से कार्रवाई शुरू कर दी है। रेल कर्मियों ने ट्रैक की मरम्मत की। कुछ देर बाद यात्रियों को समझा बूझकर ट्रेन को झांसी की तरफ रवाना कराया गया। यात्रियों ने रेलवे पर आरोप लगाकर कार्रवाई की मांग की है। मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा ने इस पूरी घटना के बारे में जानकारी दी। रेलवे की ओर से घटना को लेकर जांच कराए जाने की बात कही गई है। साथ ही, किसी प्रकार के एक्सिडेंट जैसी स्थिति न उत्पन्न होने का दावा भी किय गया है।
डीआरएम दीपक कुमार सिन्हा ने बताया कि झांसी मंडल के ललितपुर-दैलवाड़ा स्टेशन के बीच काम चल रहा है। ट्रैक पर कुछ गड़बड़ी देखकर रेल कर्मियों ने ट्रैक पर बैनर फ्लैग लगा दिया था। केरला एक्सप्रेस के लोको पायलट ने बैनर प्लेट देखकर ट्रेन को रोक दिया था। डीआरएम ने दावा किया कि ऐसा कोई मामला नहीं आया है, जिससे कोई भी दुर्घटना होती। रेलवे की ओर से घटना की जांच शुरू करा दी गई है।