खलीलपुर-रेवाडी के मध्य तकनीकी कार्य के कारण कई रेल सेवाएं रहेगी रद्द

जयपुर उत्तर रेलवे के दिल्ली मण्डल पर दिल्ली सराय रोहिल्ला-रेवाड़ी रेलखण्ड के खलीलपुर-रेवाडी स्टेशनों के मध्य पुल संख्या 98-ए पर सितंबर के पहले सप्ताह में तकनीकी कार्य के कारण ट्रेफिक ब्लॉक लिये जाने से रेल यातायात प्रभावित रहेगा जिसमें कई रेलसेवाएं रद्द एवं आंशिक रद्द रहेगी वहीं कई रेलगाड़ियों को परिवर्तित मार्ग से संचालित किया जायेगा।
रेलवे के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार इस कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित जो रेलसेवाऐं प्रभावित होगी उनमें दो सितंबर को प्रारम्भिक स्टेशन से जो रेलगाड़ियां रद्द रहेगी उनमें गाडी संख्या 22481 जोधपुर-दिल्ली सराय रेलसेवा, गाडी संख्या 19701, जयपुर-दिल्ली कैंट रेलसेवा, गाडी संख्या 12458 बीकानेर-दिल्ली सराय, गाडी संख्या 22996 जोधपुर-दिल्ली, गाडी संख्या 74001 दिल्ली-रेवाडी एवं गाडी संख्या 54020 रोहतक-रेवाडी रेलसेवा शामिल हैं।विस्तृत समाचार के लिए हमारी सेवाएं लें।.