शहडोल के हृदयस्थल में भीषण आग, 50 से अधिक दुकानें जलकर खाक, कई लोगों के फंसे होने की आशंका

शहडोल, ।
शहर के सबसे व्यस्तम इलाके गांधी चौक पर स्थित पांच मंजिला भारती टावर में सोमवार की सुबह करीब 6 बजे भीषण आग लग गई। आग की लपटें देखते ही देखते विकराल हो गईं और पूरे टावर को अपनी चपेट में ले लिया। आगजनी की इस घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी और दहशत का माहौल बन गया। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, आग से करोड़ों के नुकसान की आशंका है।
सूत्रों के अनुसार, आग की शुरुआत टावर के निचले हिस्से से हुई और इसने तेजी से ऊपरी मंजिलों को भी अपनी चपेट में ले लिया। टावर में कपड़ों की दुकानें, होटल, दफ्तर और एक जिम सहित 50 से अधिक व्यावसायिक प्रतिष्ठान थे, जो पूरी तरह से जलकर खाक हो गए। सुबह का समय होने के कारण ज्यादातर दुकानें बंद थीं, लेकिन टावर में संचालित एक जिम में कई युवाओं के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, प्रशासन ने अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने के प्रयास में जुट गईं। संकरी गलियां और आग का विकराल रूप होने के कारण बचाव कार्य में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया, "सुबह जब हमने देखा तो टावर से धुएं का गुबार उठ रहा था। कुछ ही मिनटों में आग की ऊंची-ऊंची लपटें निकलने लगीं। सब कुछ इतनी तेजी से हुआ कि किसी को संभलने का मौका तक नहीं मिला।"
प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और बचाव कार्यों की निगरानी कर रहे हैं। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन शुरुआती तौर पर शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है। प्रशासन का कहना है कि उनकी पहली प्राथमिकता आग पर पूरी तरह से काबू पाना और यह सुनिश्चित करना है कि कोई जनहानि न हो। फंसे हुए लोगों की खबरों की पुष्टि के लिए जांच जारी है।
