सर्दी में ठिठुर रहे अरनोटा ग्राम के भील परिवारों को विधायक पितलिया ने नि:शुल्क कंबल वितरित किये
X
रायपुर किशन खटीक, सहाड़ा-रायपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक लादूलाल पितलिया को कोशीथल ग्राम पंचायत के अरनोटा ग्राम से किसी ने फोन पर जानकारी दी कि भील परिवारों के कई सदस्य भीषण सर्दी के चलते ठिठूर रहे हैं अतः उन्हें कंबलों की जरूरत है। विधायक लादूलाल पीतलिया तुरंत अरनोटा ग्राम स्थित भील बस्ती में पहुंचे और मौके पर उपस्थित भील समाज के महिला पुरुषों को निशुल्क कंबल वितरित किए। इस अवसर पर भारत विकास परिषद के सचिव रमेशचंद्र वैष्णव, गणपत लाल तेली, रमेश गुर्जर सहित अन्य ग्रामीण जन उपस्थित थे। विधायक पीतलिया ने उपस्थित परिवारों से कहा कि राजस्थान सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं में समस्त प्रकार के लाभ उठाएं ।
Next Story