मोदी ने 150 रुपये के स्मारक सिक्का और विशेष डाक टिकट जारी किया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात के नर्मदा जिले के एकता नगर में 150 रुपये के स्मारक सिक्के और विशेष डाक टिकट का विमोचन किया। यह आयोजन भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की शताब्दी के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया था।
प्रधानमंत्री ने इस मौके पर कहा कि सरदार पटेल का योगदान देश की एकता और अखंडता का प्रतीक है। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी यह स्मारक सिक्का देश के नागरिकों को उनके अद्वितीय नेतृत्व की याद दिलाएगा। इसके साथ ही भारतीय डाक विभाग द्वारा विशेष डाक टिकट भी जारी किया गया।
कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण भी किया। इस अवसर पर गुजरात के मुख्य सचिव पंकज जोशी और अध्यक्ष मुकेश पुरी सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
इस आयोजन को देशभर में ‘एकता के प्रतीक’ के रूप में देखा जा रहा है और इसे सरदार पटेल की विचारधारा को आगे बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
