प्रधानमंत्री किसान निधि की 20 वीं किस्त शनिवार को जारी करेंगे मोदी

X
By - भीलवाड़ा हलचल |1 Aug 2025 10:46 PM IST
नयी दिल्ली प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को बनारस में विभिन्न विकास परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास के साथ-साथ प्रधानमंत्री किसान निधि की 20 वीं किस्त जारी करेंगे।
श्री मोदी ने शुक्रवार को यहां एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा,“ काशी के मेरे परिवारजनों के लिए कल दो अगस्त का दिन बहुत विशेष है। सुबह करीब 11 बजे शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, पर्यटन और कनेक्टिविटी से जुड़े कई प्रोजेक्ट का उद्घाटन और शिलान्यास करूंगा। इस अवसर पर पीएम-किसान की 20 वीं किस्त जारी करने का भी सौभाग्य मिलेगा। ”
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र में लगभग 2200 करोड़ रुपये की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर वह उपस्थित जनसमूह को भी संबोधित करेंगे।
Next Story
