"मोदी का गुजरात दौरा 25 अगस्त से, ओडिशा के सीएम ने पटनायक से की बातचीत

गुजरात |प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 अगस्त से दो दिवसीय गुजरात दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे अहमदाबाद में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने 1,449 मकानों और 130 दुकानों का लोकार्पण करेंगे। मोदी 5,477 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी करेंगे। दौरे की शुरुआत अहमदाबाद हवाई अड्डे से निकोल तक तीन किलोमीटर लंबे रोड शो से होगी। मोदी अहमदाबाद शहरी विकास प्राधिकरण और नगर निगम की कई परियोजनाओं जैसे सड़क चौड़ीकरण, जल आपूर्ति, खेल परिसर, जल निकासी प्रणाली और रेलवे ओवरब्रिज पुनर्विकास की नींव रखेंगे। गांधीनगर में 281 करोड़ की शहरी परियोजनाओं, मेहसाणा में 1,796 करोड़ की योजनाओं और 1,400 करोड़ से अधिक के रेलवे प्रोजेक्ट्स की शुरुआत होगी। 26 अगस्त को मोदी अहमदाबाद के हंसलपुर में मारुति सुजुकी के पहले इलेक्ट्रिक वाहन ‘ई-विटारा’ के प्रोडक्शन लाइन का उद्घाटन करेंगे।
ओडिशा सीएम ने विपक्ष के नेता नवीन पटनायक से की मुलाकात
भुवनेश्वर में शनिवार को ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने विपक्ष के नेता और बीजेडी अध्यक्ष नवीन पटनायक से उनके निवास नवीन निवास पर मुलाकात की। माझी ने करीब 15 मिनट वहां रुककर उनकी सेहत के बारे में जानकारी ली और शुभकामनाएं दीं। यह उनकी दूसरी मुलाकात थी। पिछले साल जून में भी माझी ने शपथ ग्रहण समारोह का न्योता देने के लिए पटनायक से मुलाकात की थी। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा कि मैंने विपक्ष के नेता नवीन बाबू से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। भगवान जगन्नाथ से उनके दीर्घायु और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं। नवीन पटनायक को हाल ही में 17 अगस्त को डिहाइड्रेशन की समस्या के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था और 20 अगस्त की शाम को छुट्टी मिली। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने फोन कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। पटनायक के भाई प्रेम पटनायक भी दिल्ली से भुवनेश्वर पहुंचे और डॉक्टरों से इलाज पर चर्चा की।
भाजपा नेता पर टिप्पणी करने वाले कार्यकर्ता महेश शेट्टी थिमारोडी को जमानत
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बी.एल. संतोष के खिलाफ कथित आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में गिरफ्तार किए गए सामाजिक कार्यकर्ता महेश शेट्टी थिमारोडी को शनिवार को उडुपी की अदालत ने जमानत दे दी। थिमारोडी को गुरुवार को तब हिरासत में लिया गया था जब उदुपी ग्रामीण भाजपा अध्यक्ष राजीव कुलाल ने ब्रह्मावर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में आरोप लगाया गया था कि थिमारोडी ने सार्वजनिक कार्यक्रम में भाजपा नेता पर भड़काऊ और मानहानिकारक बयान दिए। इस पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने तुरंत कार्रवाई की मांग की थी। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा था। शनिवार को न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी (जेएमएफसी) कोर्ट के न्यायाधीश नागेश एन ए ने उन्हें जमानत दी। अदालत ने थिमारोडी को चेतावनी दी कि भविष्य में इस तरह की टिप्पणी दोहराई न जाए। जमानत मिलने के बाद पत्रकारों से बातचीत में थिमारोडी ने कहा कि उनका संघर्ष जारी रहेगा और उन्होंने इस मुकदमे में कानूनी मदद देने वाले वकीलों का आभार जताया। अदालत के आदेश के बाद फिलहाल मामला शांत होता दिख रहा है।
दिल्ली जेल विभाग में फेरबदल, एस.बी.के. सिंह बने नए महानिदेशक
दिल्ली की जेल व्यवस्था में बड़ा फेरबदल किया गया है। वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी एस.बी.के. सिंह को शनिवार को दिल्ली का नया महानिदेशक (जेल) नियुक्त किया गया है। वे 1988 बैच के एजीएमयूटी कैडर के अधिकारी हैं। इससे पहले वे महानिदेशक (होम गार्ड्स) का कार्यभार संभाल रहे थे और हाल ही में उन्हें गृह मंत्रालय के आदेश पर 31 जुलाई को अतिरिक्त कार्यभार देते हुए दिल्ली पुलिस आयुक्त भी बनाया गया था। हाल ही में 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी सतीश गोलचा को दिल्ली का पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया था। इससे पहले गोलचा जेल महानिदेशक थे। इस फेरबदल के साथ एस.बी.के. सिंह को तुरंत प्रभाव से जेल महानिदेशक बनाया गया है। सूत्रों के मुताबिक यह नियुक्ति औपचारिक प्रक्रिया के तहत की गई है और इसका किसी हालिया राजनीतिक घटना से सीधा संबंध नहीं है।
टोल प्लाजा पर बदसलूकी: एनएचएआई ने एजेंसी का ठेका रद्द किया
भुनी टोल प्लाजा पर सेना के जवानों के साथ बदसलूकी के मामले में नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) ने कड़ा कदम उठाया है। एनएचएआई ने टोल वसूली एजेंसी का ठेका रद्द करते हुए उसे एक साल तक निविदा प्रक्रिया में भाग लेने से प्रतिबंधित कर दिया है। इसके अलावा एजेंसी पर 20 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। एनएचएआई ने बताया कि एजेंसी का प्रदर्शन सुरक्षा जमा 3.66 करोड़ रुपये भी जब्त किया जाएगा, जिसका इस्तेमाल टोल प्लाज़ा पर हुए नुकसान की मरम्मत और उपकरण बदलने में किया जाएगा। जांच में पाया गया कि एजेंसी के कर्मचारी अनुबंध की शर्तों का उल्लंघन कर रहे थे। इसमें जवानों से दुर्व्यवहार, मारपीट और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने जैसी बातें सामने आईं।
बंगाल में भाजपा नेता की हत्या से मचा बवाल, पिता और भाई गिरफ्तार
पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के बारुईपुर इलाके में भाजपा बूथ अध्यक्ष राजीब विश्वास की हत्या ने राजनीतिक विवाद खड़ा कर दिया है। भाजपा ने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस समर्थकों ने उन पर हमला कर उन्हें जिंदा जला दिया। वहीं पुलिस का कहना है कि प्राथमिक जांच में यह पारिवारिक विवाद का मामला प्रतीत होता है। पुलिस ने बताया कि राजीब विश्वास पर 8 अगस्त की रात डंडों और धारदार हथियारों से हमला किया गया था। उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां अगले दिन उनकी मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने मृतक के पिता और भाई को गिरफ्तार किया है। भाजपा का आरोप है कि अपराध को राजनीतिक रंग देने से बचाने के लिए पुलिस मामले को दबाने की कोशिश कर रही है। वहीं, तृणमूल कांग्रेस का कहना है कि यह परिवारिक झगड़े का मामला है और विपक्ष इसे राजनीति से जोड़ रहा है।
केंद्र ने रक्षा मंत्रालय, एमडीएल को 70,000 करोड़ रुपये के पनडुब्बी सौदे पर बातचीत शुरू करने की मंजूरी दी
केंद्र सरकार ने रक्षा मंत्रालय और मझगांव डॉकयार्ड्स लिमिटेड को ' प्रोजेक्ट 75 इंडिया ' के तहत जर्मनी के सहयोग से भारत में निर्मित होने वाली छह पनडुब्बियों की खरीद के सौदे के लिए बातचीत शुरू करने की मंजूरी दे दी है। रक्षा मंत्रालय ने जनवरी में जर्मन कंपनी थिसेनक्रुप मरीन सिस्टम्स के साथ एयर इंडिपेंडेंट प्रोपल्शन सिस्टम वाली छह पनडुब्बियों के निर्माण के लिए सरकारी स्वामित्व वाली एमडीएल को साझेदार के रूप में चुना था। इस सौदे को लेकर नए अपडेट के बारे में जानकारी दी। एएनआई से बात करते हुए रक्षा अधिकारियों ने कहा, "केंद्र ने अब रक्षा मंत्रालय और एमडीएल को परियोजना के लिए बातचीत शुरू करने की मंजूरी दे दी है, और इस महीने के अंत तक प्रक्रिया शुरू होने की उम्मीद है।"
आरजी कर अस्पताल की वित्तीय अनियमितता मामले में टीएमसी विधायक के घर सीबीआई का छापा
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने सरकारी आरजी कर अस्पताल में मेडिकल उपकरणों की खरीद में वित्तीय अनियमितताओं की जांच मामले में उत्तर कोलकाता में तृणमूल कांग्रेस विधायक डॉ. सुदीप्तो रॉय के आवास पर छापा मारा। अधिकारी ने बताया कि जब सीबीआई जांच दल वहां पहुंचा तो श्रीरामपुर विधायक अपने घर पर नहीं थे। जांच अधिकारी रॉय के नर्सिंग होम भी गए और उनके कार्यालय में कागजात की जांच की। रॉय पहले आरजी कर अस्पताल की रोगी कल्याण समिति के अध्यक्ष रहे थे, जो अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं के समग्र प्रबंधन को देखने वाली समिति है। सितंबर 2024 में सीबीआई ने अस्पताल में एक महिला डॉक्टर की हत्या-दुष्कर्म के पीछे बड़ी साजिश की जांच के सिलसिले में टीएमसी विधायक से उनके आवास पर पूछताछ की थी। मृतक डॉक्टर के परिवार ने दावा किया था कि उन्हें सरकारी अस्पताल में मेडिकल उपकरणों और दवाओं की खरीद में बड़े पैमाने पर अनियमितताएं देखने को मिली थीं। पिछले साल 9 अगस्त को आरजी कर अस्पताल परिसर में स्नातकोत्तर प्रशिक्षु डॉक्टर का शव चोटों के निशान के साथ मिला था।
गुजरात हाईकोर्ट ने कांग्रेस विधायक की हत्या के मामले में अनिरुद्ध की सजा में छूट की रद्द
गुजरात हाईकोर्ट ने 1989 में कांग्रेस विधायक की हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा पाने वाले टाडा अपराधी की रिहाई को रद्द कर दिया। अदालत ने इस राहत को अवैध और बिना किसी कानूनी अधिकार के बताया तथा उसे दो सप्ताह के भीतर आत्मसमर्पण करने का आदेश दिया। जस्टिस हसमुख सुथार की पीठ ने अनिरुद्ध सिंह जडेजा को यह निर्देश दिया। गोंडल सीट से तत्कालीन कांग्रेस विधायक पोपट सोरठिया की हत्या के मामले में उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी। आतंकवादी एवं विघटनकारी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (टाडा) के तहत भी दोषी ठहराया गया था। उसे 2018 में सजा में छूट देकर रिहा कर दिया गया था। जस्टिस सुथार की पीठ ने फैसले में कहा, तत्कालीन अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कारागार सुधार एवं प्रशासन) टीएस बिष्ट ने बिना किसी अधिकार के जडेजा को क्षमादान का लाभ दिया। उनका आदेश त्रुटिपूर्ण और कानून के विपरीत होने के साथ-साथ अंतर्निहित अधिकार क्षेत्र से भी ग्रस्त था। अदालत ने राज्य सरकार को निर्देश दिया कि वह जडेजा के आत्मसमर्पण की तारीख से आठ सप्ताह के भीतर सुप्रीम कोर्ट की ओर से निर्धारित मानदंडों और राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (नालसा) से जारी मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) का पालन करते हुए क्षमादान का लाभ देने के उनके मामले पर विचार करे। 1989 में स्वतंत्रता दिवस पर एक स्कूल में राष्ट्रीय ध्वज फहराते समय जडेजा ने सोरठिया की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई थी और टाडा के तहत नियुक्त राजकोट के एक विशेष जज ने 45 गवाहों के मुकर जाने के बाद उन्हें बरी कर दिया था।
असमः पत्रकारों के खिलाफ मुकदमे में सत्यपाल मलिक व पाकिस्तानी मीडियाकर्मी के भी नाम
गुवाहाटी पुलिस ने पत्रकार सिद्धार्थ वरदराजन व करण थापर के खिलाफ अपनी प्राथमिकी में जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक, पाकिस्तानी मीडियाकर्मी नजम सेठी व भारतीय मीडियाकर्मी आशुतोष भारद्वाज के साथ-साथ अज्ञात व्यक्तियों का भी नाम शामिल किया है। सत्यपाल मलिक की मौत हो चुकी है और वरदराजन तथा थापर को सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को गिरफ्तारी से संरक्षण प्रदान किया है। गुवाहाटी निवासी बीजू वर्मा की तरफ से नौ मई को दर्ज कराई गई प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि पहलगाम आतंकी हमले व ऑपरेशन सिंदूर के बाद ऑनलाइन समाचार प्लेटफॉर्म द वायर और इसके कुछ लेखकों तथा संपादकों ने (अप्रैल के अंत और मई 2025 की शुरुआत के बीच) लेखों और टिप्पणियों की एक शृंखला प्रकाशित की। यह प्रथम दृष्टया भारत की संप्रभुता व सुरक्षा को कमजोर करती है तथा दुश्मनी व सार्वजनिक अव्यवस्था को बढ़ावा देती है और गलत सूचना फैलाती है। पुलिस ने पिछले हफ्ते इस मामले के संबंध में वरदराजन व थापर को सम्मन जारी कर 22 अगस्त को अपराध शाखा के समक्ष पेश होने का निर्देश दिया था, लेकिन शुक्रवार को सर्वोच्च न्यायालय ने उन्हें पुलिस की कार्रवाई से संरक्षण प्रदान कर दिया।
कांग्रेस ने किया डोर-टू-डोर कैंपेन, भाजपा पर लगाया वोट चोरी का आरोप
तेलंगाना के हैदराबाद के अंबरपेट इलाके में शनिवार को कांग्रेस ने डोर-टू-डोर कैंपेन चलाकर लोगों को 2024 लोकसभा और विधानसभा चुनावों में कथित "वोट चोरी" की जानकारी दी। बैनरों पर लिखा था वोट हमारा कानूनी हक है, वोट चोरों को जेल में डालो। इस अभियान में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वी. हनुमंथ राव ने स्थानीय लोगों से बातचीत की और भाजपा पर चुनावों में धांधली का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में वोट चोरी हुई और बिहार में भी इसी तरह की कोशिशें हो रही हैं। राव ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी इस मुद्दे को मजबूती से उठा रहे हैं ताकि किसी का मतदान अधिकार छीन न सके। उन्होंने दावा किया कि 65 लाख वोट डिलीट कर दिए गए और यदि ऐसा न होता तो राहुल गांधी प्रधानमंत्री होते। राव के अनुसार, यह अधिकार बाबा साहेब अंबेडकर ने सभी को समान रूप से दिया है, चाहे वह उद्योगपति अडानी हों या रिक्शा चालक। इसी सिलसिले में राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव ने बिहार में "वोटर अधिकार यात्रा" शुरू की है। यह 16 दिन की पदयात्रा 20 जिलों में 1,300 किलोमीटर की दूरी तय करेगी और 1 सितंबर को पटना में खत्म होगी। इसका उद्देश्य वोटर लिस्ट में गड़बड़ियों को उजागर करना और जनता में जागरूकता फैलाना है।
बोडोलैंड चुनाव से पहले यूपीपीएल नेता बोधादेब मुशाहरी ने दिया इस्तीफा
असम में बोडोलैंड टेरिटोरियल काउंसिल (BTC) चुनाव से पहले यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल (यूपीपीएल) के वरिष्ठ नेता बोधादेब मुशाहरी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए अपना इस्तीफा पार्टी अध्यक्ष प्रमोद बोरों को सौंपा। मुशाहरी यूपीपीएल की केंद्रीय समिति के सचिव और कोकराझार जिले के संस्थापक सचिव भी रह चुके हैं। वे देबर्गांव विधानसभा क्षेत्र से दो बार चुनाव लड़ चुके हैं, जहां उन्होंने बीपीएफ नेता हग्रामा मोहिलारी को कड़ी चुनौती दी थी, हालांकि दोनों बार हार का सामना करना पड़ा। उनकी गिनती बोडोलैंड क्षेत्र की जमीनी राजनीति के मजबूत चेहरों में होती है। यूपीपीएल, भाजपा और गणा सुरक्षा पार्टी वर्तमान परिषद का संचालन कर रहे हैं, जबकि आगामी चुनाव में भाजपा ने स्वतंत्र रूप से मैदान में उतरने का ऐलान किया है।
ओडिशा में आय से 201% अधिक संपत्ति रखने पर स्वास्थ्य विभाग का कर्मचारी गिरफ्तार
ओडिशा के कटक में सतर्कता विभाग ने शनिवार को मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी (CDMO) कार्यालय के वरिष्ठ सहायक किशोर कुमार साहनी को आय से 201 प्रतिशत अधिक संपत्ति रखने के आरोप में गिरफ्तार किया। जांच में साहनी और उनकी पत्नी के नाम कई अचल संपत्तियां, 19 प्लॉट (ज्यादातर कटक में), एक तीन मंजिला मकान, पोल्ट्री फार्म और अन्य इमारतें पाई गईं। इसके अलावा 3.3 करोड़ रुपये नकद, 135 ग्राम सोना, 55.48 लाख रुपये के बैंक और डाक जमा, एक कार और तीन दोपहिया वाहन भी बरामद हुए। सतर्कता अधिकारियों ने बताया कि साहनी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई ओडिशा में चल रहे बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार विरोधी अभियान का हिस्सा है। मामले की विस्तृत जांच जारी है।
पुरी के जगन्नाथ मंदिर परिसर में खुलेगा स्तनपान केंद्र
श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (एसजेटीए) ने शनिवार को 12वीं शताब्दी के मंदिर परिसर में स्तनपान केंद्र खोलने का निर्णय लिया। एसजेटीए के मुख्य प्रशासक अरबिंद पाढ़ी ने कहा कि यह सुविधा आवश्यक है क्योंकि रोजाना कई माता अपने बच्चों के साथ मंदिर आती हैं। स्तनपान केंद्र प्रशासन के शाखा कार्यालय के पास संचालित होगा। इसमें माताओं और बच्चों की सुरक्षा, निजता और स्वच्छता पर ध्यान दिया जाएगा। केंद्र में विशेष महिला सहायक भी नियुक्त की जाएगी। पिछले महीने, ओडिशा की उपमुख्यमंत्री प्रवती परिदा ने भुवनेश्वर में पहले सार्वजनिक स्तनपान केंद्र का उद्घाटन किया था और रेलवे स्टेशनों, बस अड्डे और बाजारों में ऐसे केंद्र खोलने की योजना की घोषणा की थी। इस बीच ओडिशा के कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने कहा कि मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए 15 सितंबर से धडी दर्शन (कतार) प्रणाली भी लागू की जाएगी। इसका उद्देश्य कार्तिक महीने में लाखों भक्तों को प्रबंधित करना है।
कोलकाता के आनंदपुर में जूता फैक्ट्री में लगी आग
कोलकाता के आनंदपुर इलाके में शनिवार दोपहर एक जूता बनाने की फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। आग गुलशन कॉलोनी के भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में लगी, जिससे लोगों में अफरा-तफरी मच गई। दमकल विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए चार फायर इंजन मौके पर भेजे और आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू की। अधिकारियों ने बताया कि आग दोपहर करीब दो बजकर 20 मिनट पर देखी गई। घटना के समय यूनिट बंद थी और किसी के अंदर फंसे होने की खबर नहीं मिली। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। दमकल कर्मियों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही यह साफ होगा कि आग कैसे लगी।
बंगाल सीमा पर बीएसएफ ने तस्करी नाकाम की
पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर बीएसएफ ने एक तस्करी की कोशिश को नाकाम करते हुए दुर्लभ जंगली बिल्ली को बचाया। यह बिल्ली अफ्रीकी सर्वल कैट होने की आशंका जताई जा रही है। बीएसएफ की 56वीं बटालियन ने 22 अगस्त की सुबह नटना बॉर्डर चौकी पर पांच-छह संदिग्ध तस्करों की हलचल देखी। जवानों ने उन्हें चुनौती दी तो वे घनी झाड़ियों का फायदा उठाकर बांग्लादेश भाग गए। तलाशी के दौरान जवानों को एक लकड़ी का डिब्बा मिला, जिसमें यह जीव जिंदा पाया गया। बाद में इसे वन विभाग को सौंप दिया गया। बीएसएफ ने कहा कि जवानों की सतर्कता और तत्परता से वन्यजीव तस्करी का यह प्रयास विफल हो गया। अधिकारियों ने बताया कि वन विभाग बिल्ली की प्रजाति की पुष्टि करेगा। अफ्रीकी सर्वल कैट अफ्रीका की मूल निवासी मध्यम आकार की बिल्ली है, जिसकी अवैध पालतू व्यापार में काफी मांग है।
पत्नी को हत्या करने वाले व्यक्ति की भी मौत
केरल के कन्नूर जिले में तीन दिन पहले एक महिला को आग लगाकर उसकी हत्या करने वाले 40 वर्षीय व्यक्ति की भी झुलसने से मौत हो गई। मृतक कन्नूर जिले के इरिक्कुर के पास कुट्टावु का मूल निवासी जिजेश है। जिजेश ने 20 अगस्त को उरुवांचल कुट्टियाट्टूर निवासी प्रवीणा (39) पत्नी अजीश को उसके घर में आग लगा दी थी। 21 अगस्त को अस्पताल में प्रवीणा की मौत हो गई थी। अधिकारियों ने बताया कि घटना में जिजेश भी गंभीर रूप से जल गया था और शनिवार को परियारम स्थित कन्नूर सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि जिजेश और प्रवीणा एक-दूसरे को जानते थे, लेकिन पिछले कई साल से उनके बीच कोई संपर्क नहीं था। जिजेश प्रवीण की हत्या करने और आत्महत्या करने के इरादे से घर पहुंचा था। प्रवीणा की मौत के बाद पुलिस ने जिजेश पर हत्या का आरोप लगाया था। शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद जिजेश का शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
केरल में कचरे के गड्ढे में महिला का शव मिला
एर्नाकुलम जिले में एक खाली घर के कचरे के गड्ढे में एक अज्ञात महिला का सड़ा हुआ शव मिला। पुलिस को संदेह है कि महिला की हत्या की गई है। मृतक एर्नाकुलम जिले के वेंगूर की 61 वर्षीय महिला हो सकती है। जो कई दिन पहले लापता हो गई थी। यह घर एर्नाकुलम के कुरुप्पमपडी में रहने वाले एक ईसाई पादरी का है। बुधवार को पादरी ने देखा कि रसोईघर का निकास द्वार जबरदस्ती खोला गया था, जिससे पता चलता है कि कोई व्यक्ति परिसर में घुस आया था। उन्होंने पुलिस को सूचित किया और ओन्नुकल पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया। शुक्रवार को जब मालिक वापस लौटा तो उसने कचरे के गड्ढे से दुर्गंध आती देखी और पुलिस को सूचित किया। पुलिस मौके पर पहुंची और लाश बरामद की। घर के अंदर और गड्ढे के पास भी खून के धब्बे पाए गए। पुलिस ने कहा कि हमने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।
इंदौर के देहदानियों को मरणोपरांत गार्ड ऑफ ऑनर
मध्य प्रदेश के दो देहदानियों को मरणोपरांत गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को पहली बार इंदौर और भोपाल में दो देहदानियों को मरणोपरांत गार्ड ऑफ ऑनर दिया। एक अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस संबंध में निर्देश दिया है कि मृत्यु के बाद शरीर और अंग दान करने वाले व्यक्तियों को राजकीय सम्मान दिया जाना चाहिए। इंदौर में अशोक वर्मा का पार्थिव शरीर पूरे राजकीय सम्मान के साथ श्री अरबिंदो आयुर्विज्ञान संस्थान भेजा गया। अशोक वर्मा का मंगलवार रात आयु संबंधी कारणों से निधन हो गया था। इंदौर के अलावा भोपाल में रामा चौदा (79) को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया, जिनका पार्थिव शरीर गांधी मेडिकल कॉलेज भोपाल को दान कर दिया गया। उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि देहदान सबसे बड़ा दान है। इससे सेवा के माध्यम से मानव जीवन अमर हो जाता है।
झारखंड: लुंबा उरांव की हत्या के आरोप में गीता देवी और इरफान अंसारी गिरफ्तार
रांची पुलिस ने बताया कि पिठोरिया इलाके में हुई लुंबा उरांव की हत्या के आरोप में उसकी पत्नी गीता देवी और इरफान अंसारी को 20 अगस्त को गिरफ्तार किया गया है। जांच में पता चला है कि गीता का इरफान अंसारी के साथ पिछले आठ वर्षों से अफेयर था। लुंबा उरांव इस रिश्ते का विरोध कर रहा था। करीब डेढ़ साल से गीता अपने पति को छोड़कर इरफान के साथ रह रही थी। गीता अपने पति की हर गतिविधि पर नजर रखना चाहती थी, इसलिए उसने इरफान से लुंबा के घर में CCTV कैमरा लगवाया था। इसके बाद गीता और इरफान ने योजना बनाई कि वे लुंबा को खत्म कर देंगे। उन्होंने लुंबा के दूध जैसे पेय में नशीली दवा और शराब में 10-15 नींद की गोलियां मिलाकर उसकी हत्या कर दी।
मानव अंग तस्करी के आरोप में डॉ. नायडू गिरफ्तार
तेलंगाना सीआईडी की अतिरिक्त डीजीपी चारु सिन्हा ने बताया कि 22 अगस्त को डॉ. रुत्तला वेंकट राम संतोष नायडू को गिरफ्तार किया गया। उन पर अंतरराज्यीय मानव अंग तस्करी का आरोप है। इससे पहले इसी मामले में 19 लोगों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका था। यह पूरा मामला अंगदान और प्रत्यारोपण के नाम पर चल रही अवैध अंग तस्करी से जुड़ा है। इसकी शिकायत रंगा रेड्डी जिले के कोठापेट में स्थित अलकनंदा मल्टी-स्पेशलिटी अस्पताल से मिली थी। डिप्टी डीएम और एचओ, रंगा रेड्डी की शिकायत के बाद सरूरनगर थाने में आईपीसी (भारतीय दंड संहिता) और 'मानव अंग और ऊतक प्रत्यारोपण अधिनियम, 1994' की अलग-अलग धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया था।
कोलकाता एयरपोर्ट पर सुरक्षा एजेंसी के कुत्ते ने 4 साल के बच्चे को काटा परिवार ने मलयेशिया यात्रा की रद्द
कोलकाता हवाई अड्डे पर एक निजी सुरक्षा एजेंसी के स्निफर डॉग ने चार वर्षीय बच्चे को काट लिया। घटना के बाद बच्चे के परिवार ने अपनी मलयेशिया यात्रा रद्द कर दी। पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि घटना 12 अगस्त को हवाई अड्डे के डिपार्चर गेट 4-ए और 4-बी के बीच हुई। शिकायत एक सप्ताह बाद दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने डॉग हैंडलर (कुत्ता संभालने वाला व्यक्ति) के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
पिता की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, सुरक्षा एजेंसी का व्यक्ति जर्मन शेफर्ड नस्ल का कुत्ता लिए खड़ा था। अचानक कुत्ता आगे झपटा और बच्चे को काट लिया। उस समय बच्चा अपने माता-पिता के साथ मौजूद था। घटना के बाद बच्चे को गंभीर चोटें आईं और उसे एंटी-रेबीज वैक्सीन के कई डोज लगवाने पड़े। इलाज और मानसिक आघात की वजह से परिवार को मलयेशिया की तय यात्रा रद्द करनी पड़ी।
सेमीकॉन इंडिया 2 सितंबर से, पीएम करेंगे उद्घाटन
सेमीकंडक्टर पर केंद्रित आयोजन सेमीकॉन इंडिया के चौथा संस्करण का आगाज 2 सितंबर को होगा। यशोभूमि पर होने वाले भारत के सबसे बड़ा सेमीकंडक्टर और इलेक्ट्रॉनिक्स शो का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इस तीन दिवसीय आयोजन में 33 देश हिस्सा लेंगे। इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी मंत्रालय की तरफ से जारी एक बयान में बताया गया है कि सेमीकॉन इंडिया भविष्य की जटिल चुनौतियों का हल निकालते हुए आत्मनिर्भर भारत की दिशा में सेमीकंडक्टर में सहयोग को बढ़ावा देगा।
झारखंड के पूर्व मंत्री के बेटे समेत 7 के खिलाफ चार्जशीट
ईडी ने अवैध रेत खनन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में झारखंड के पूर्व मंत्री योगेंद्र साव के बेटे अंकित राज और छह अन्य के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। यह मामला झारखंड पुलिस की ओर से दर्ज 16 एफआईआर पर आधारित है, जिनमें अवैध खनन, सरकारी काम में बाधा डालना व झारखंड टाइगर ग्रुप नामक गैरकानूनी संगठन का संचालन जैसे आरोप हैं। ईडी ने अंकित की 3.02 करोड़ की संपत्ति जब्त की है।
आखिर मतदाता सूची संशोधन में गड़बड़ी को लेकर चार अधिकारी किए निलंबित
कोलकाता। पश्चिम बंगाल सरकार ने मतदाता सूची के पुनरीक्षण में कथित गड़बड़ियों को लेकर चार अधिकारियों को निलंबित कर उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही शुरू की है। हालांकि, अब तक उनके खिलाफ कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। इस तरह राज्य सरकार ने चुनाव आयोग (ईसी) के निर्देशों का आंशिक पालन किया है। यह निलंबन मुख्य सचिव मनोज पंत के हाल ही में नई दिल्ली में चुनाव आयोग के सामने पेश होने के बाद हुए हैं। आयोग 21 अगस्त तक अधिकारियों को निलंबित करने और एफआईआर दर्ज करने की समय सीमा दी थी। राज्य सचिवालय के एक अधिकारी ने बताया कि निलंबित अधिकारियों में देबोत्तम दत्ता चौधरी (ईआरओ), तथागत मंडल (एईआरओ), बिप्लब सरकार (ईआरओ) और सुदीप्त दास (एईआरओ) शामिल हैं। इनमें लॉगिन आईडी-पासवर्ड साझा करना और डाटा सुरक्षा प्रोटोकॉल तोड़ना शामिल है। ये निलंबन बारुईपुर ईस्ट और मोयना विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूचियों में गड़बड़ी के आरोपों के बाद किए गए हैं।
श्री जगन्नाथ मंदिर पर चढ़ते हुए युवक पकड़ा
ओडिशा के पुरी स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर पर चढ़ने की कोशिश करते हुए एक युवक को शुक्रवार को सुरक्षा कर्मियों ने पकड़ लिया। पुलिस अधीक्षक पिनाक मिश्रा ने बताया कि युवक की पहचान उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ निवासी मनोज सिंह के रूप में हुई। वह धोती पहनकर मंदिर में घुसा और ऊपर चढ़ने लगा। जगन्नाथ मंदिर पुलिस ने उसे पकड़कर सिंहद्वार थाने में सौंपा।
ड्रग्स तस्करी में जिम्बाब्वे का नागरिक गिरफ्तार
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्करी मामले में जिम्बाब्वे के नागरिक तारिरो मंगवाना को गिरफ्तार किया है। ईडी ने बताया कि यह गिरफ्तारी 19 अगस्त को दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात, पश्चिम बंगाल, गोवा, हरियाणा, झारखंड और उत्तर प्रदेश में की गई तलाशी कार्रवाई के दौरान हुई।
मिजोरम में 75 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त, आठ तस्कर गिरफ्तार
मिजोरम आबकारी एवं मादक पदार्थ विभाग ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो और सीमा सुरक्षा बल के साथ संयुक्त अभियान में आइजॉल जिले से मेथाम्फेटामाइन की बड़ी खेप जब्त की। बरामद नशीले पदार्थ की अनुमानित कीमत 75 करोड़ रुपये बताई गई है। इस दौरान 8 तस्कराें को भी गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों के अनुसार जांच में पता चला कि ये नशीले पदार्थ म्यांमार से तस्करी किए गए थे।
कार में युवती से सामूहिक दुष्कर्म, दो साथी गिरफ्तार
त्रिपुरा के गोमती जिले में उदयपुर रेलवे स्टेशन के पास एक युवती से चलती गाड़ी में सामूहिक दुष्कर्म हुआ। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि घटना में शामिल दोनों आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं। आरोपियों की पहचान महारानी इलाके के मिथुन देबनाथ और बोवर देबबर्मा के रूप में हुई। पीड़िता की शिकायत के अनुसार पुलिस ने बताया कि, युवती बृहस्पतिवार शाम दो पड़ोसियों के साथ त्रिपुरेश्वरी मंदिर गई थी। वापसी में कार में मिथुन और बोवर ने उससे दुष्कर्म किया।
वरिष्ठ CPI नेता सुधाकर रेड्डी का हैदराबाद में निधन
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) के वरिष्ठ नेता सुरावरम सुधाकर रेड्डी का शुक्रवार रात हैदराबाद के एक निजी अस्पताल में 83 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वे उम्रजनित बीमारियों के कारण इलाज के दौरान चल बसे। रेड्डी दो बार लोकसभा सांसद रहे और 2012 से 2019 तक CPI के महासचिव पद पर रहे। तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी, पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव सहित कई नेताओं ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया। महबूबनगर जिले के रहने वाले रेड्डी ने राष्ट्रीय स्तर पर वामपंथी राजनीति और जनसंघर्षों में अहम भूमिका निभाई थी।
बीआईटी मेसरा की छात्रा से मारपीट पर झारखंड हाईकोर्ट ने लिया संज्ञान
झारखंड हाईकोर्ट ने बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (BIT) मेसरा की एक छात्रा पर हुए कथित हमले पर स्वतः संज्ञान लिया है। मुख्य न्यायाधीश तरलोक सिंह चौहान और न्यायमूर्ति राजेश शंकर की खंडपीठ ने कहा, मीडिया में आई खबरों के आधार पर अदालत ने इस मामले का संज्ञान लिया है। बीते 20 अगस्त को एमबीए छात्रा के साथ कुछ बदमाशों ने छेड़छाड़ की और ब्लेड से हमला किया। छात्रा फिलहाल इलाजरत है। घटना उस समय की है जब वह रात में कैंपस से बाहर गई थी। विरोध करने पर आरोपियों ने ब्लेड से वार कर दिया। छात्रा को गंभीर अवस्था में नजदीकी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। बता दें कि छात्रा पर हमले के विरोध में बीआईटी मेसरा के छात्र गुरुवार से ही कैंपस में प्रदर्शन कर रहे हैं। हाईकोर्ट में न्यायमूर्ति संजय प्रसाद की एकल पीठ ने बीआईटी मेसरा कैंपस में सुरक्षा की कमी पर टिप्पणी करते हुए एक छात्र की हत्या मामले में 20 लाख रुपये का मुआवज़ा देने का आदेश दिया था।अब इस मामले की सुनवाई 28 अगस्त को होगी।
