उधमपुर के जंगलों में आतंकियों की हलचल,सुरक्षा तंत्र सक्रिय

उधमपुर के जंगलों में आतंकियों की हलचल,सुरक्षा तंत्र सक्रिय
X


जम्मू कश्मीर के उधमपुर जिले के दूरदराज व बेहद संवेदनशील बसंतगढ़ इलाके में आतंकियों की मौजूदगी एक बार फिर सामने आई है। वीरवार देर रात तीन संदिग्ध आतंकी चिगला बलोता क्षेत्र में एक बक्करवाल परिवार की ढोक पर पहुंचे, जहां उन्होंने खाना और कुछ सामान लिया और जंगल की ओर निकल गए। इसकी खबर मिलते ही सुरक्षा तंत्र सक्रिय हो गया और पूरे क्षेत्र में बड़े पैमाने पर कार्डन एंड सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया।

सूचना की पुष्टि होते ही जम्मू कश्मीर पुलिस, एसओजी, सीआरपीएफ समेत कई सुरक्षा एजेंसियों ने इलाके को चारों ओर से घेर लिया। घने जंगल और ऊबड़ खाबड़ भूभाग को देखते हुए ड्रोन की मदद से भी लगातार निगरानी की जा रही है। सुरक्षा बलों ने लोगों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की त्वरित सूचना देने की अपील की है।

पिछले छह महीनों में डुडु और बसंतगढ़ में आतंकियों की मौजूदगी कई बार दर्ज हो चुकी है। सर्च ऑपरेशन लगातार चल रहे हैं और कई बार मुठभेड़ भी हुई है, लेकिन जंगलों और कठिन भौगोलिक परिस्थितियों का फायदा उठाकर आतंकी बार-बार बच निकलते रहे हैं। इस बार सुरक्षा बलों ने अभियान और तेज कर दिया है और आतंकियों को जल्द ढूंढकर निष्क्रिय करने की रणनीति पर काम जारी है।

इधर श्रीनगर में भी सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर दिखीं। शुक्रवार सुबह सीआरपीएफ और पुलिस ने लाल चौक क्षेत्र में घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया। व्यस्त बाजार इलाके में कई टीमों ने होटलों व गेस्ट हाउसों की जांच की और आने-जाने वालों का रिकॉर्ड खंगाला। कई घंटे चले इस अभियान में कोई संदिग्ध गतिविधि सामने नहीं आई, लेकिन सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया है।

Next Story